MCD ने कहा- अवैध डेयरियों और गौशालाओं में जगह की कमी के कारण दिल्ली की सड़कों पर घूम रहे आवारा पशु
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी MCD) ने कहा कि बड़ी संख्या में अवैध डेयरियों और गौशालाओं में जगह की कमी के कारण शहर की सड़कों पर आवारा पशु खुलेआम घूम रहे हैं। इस वजह से लोगों को सड़कों पर ड्राइविंग करना खतरनाक होता जा रहा है।

नई दिल्ली, पीटीआई। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी, MCD) ने कहा कि बड़ी संख्या में अवैध डेयरियों और गौशालाओं में जगह की कमी के कारण शहर की सड़कों पर आवारा पशु खुलेआम घूम रहे हैं। इस वजह से लोगों को सड़कों पर ड्राइविंग करना खतरनाक होता जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली बॉर्डर की सीमाएं झरझरी होने के कारण दूसरे राज्यों के मवेशी अंदर आ जाते हैं। वहीं, अवैध पशु पालने वालों का अड़ियल रवैया भी अधिकारियों के खिलाफ रहता है, जिससे अवैध पशु पालने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाती है।
एमसीडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस मुद्दे को नियंत्रित करने के लिए जानवर और उसके मालिक की पहचान करने के लिए माइक्रोचिपिंग मवेशियों का सुझाव दिया। पिछले साल, नगर निकाय ने 13,000 से अधिक मवेशियों को जब्त किया और दर्जनों अवैध डेयरियों के खिलाफ कार्रवाई की।
पिछले महीने एक एनजीटी पैनल ने अपने अधिकार क्षेत्र में डेयरी फार्मों और गौशालाओं पर "व्यापक डेटा की कमी" के लिए दिल्ली नगर निगम की खिंचाई की थी। साथ ही 30 जून तक डेयरी फार्मों की पूरी सूची तैयार करने को कहा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।