MCD Polls: बिहार के लाल ने लिखा है AAP का थीम सॉन्ग, शब्दों के बाण से भाजपा को टक्कर देने की तैयारी
थीम सांग लॉन्च करते हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि एमसीडी के चुनाव में अब पूरी दिल्ली में एक ही आवाज़ में सुनाई दे रही है| दिल्ली की जनता ने एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी की सरकार चुनने का पूरा मन बना लिया है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को एमसीडी चुनाव के लिए थीम सांग लॉन्च किया। इसमें जनता की तैयारी है केजरीवाल की बारी है, जैसे शब्दों को पिरो कर गाने का रूप दिया गया है। इस गाने की बात करें तो यह गाने के बोल लिखे हैं बिहार के एक कार्यकर्ता लोकेश सिंह ने। इसके म्यूजिक डायरेक्टर की बात करें तो वह हैं सुशांत अस्थाना। वहीं इस गाने को आवाज दी है आप के तिमारपुर विधानसभा के विधायक दिलीप पाण्डेय ने। अब पार्टी इस गाने से भाजपा को घेरने की तैयारी में जुट गई है। नामांकन खत्म होते ही सभी नेता चुनाव प्रचार में जुट जाएंगे ऐसे में यह गाना अब आने वाले कुछ दिनों तक सड़कों पर खूब सुनाई देने वाला है।
सिसोदिया ने कहा दिल्ली की जनता आप को चुनने के लिए तैयार
थीम सांग लॉन्च करते हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि एमसीडी के चुनाव में अब पूरी दिल्ली में एक ही आवाज़ में सुनाई दे रही है| दिल्ली की जनता ने अबकी बार एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी की सरकार चुनने का पूरा मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दिल्ली के लोग भारतीय जनता पार्टी से एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि हमने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को एक मौका दिया तो उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूल शानदार बना दिए, अस्पताल ठीक कर दिए, बिजली फ्री कर दी, बुजुर्गो को फ्री में तीर्थ यात्राएं करवाई, महिलाओं को फ्री बस सेवा उपलब्ध करवाई।
पांच साल में केजरीवाल ने कर दिखाया
मात्र 5 साल में अरविंंद केजरीवाल जी ने यह सब कर दिखाया लेकिन भाजपा एमसीडी कि सत्ता में पिछले 17 सालों से काबिज है। जनता ने भाजपा को कई मौके दिए उसके बावजूद एमसीडी में भाजपा ने अपना मूल काम ही नहीं किया। इसका नतीजा है कि दिल्ली में कूड़े के पहाड़ खड़े हैं, पूरी दिल्ली कूड़ा-घर बनी हुई है। एमसीडी कि सड़कें टूटी हुई हैं।
दिल्ली के पार्कों को बेहतर बनाना है
सिसोदिया ने आगे कहा कि भाजपा का एमसीडी में काम दिल्ली के पार्कों को बेहतर बनाना था, लेकिन 17 सालों में भाजपा ने दिल्ली के पार्कों का भी बेड़ागर्क कर दिया। आज हर दिल्ली वाले कि जुबां पर एक ही सवाल है कि दिल्ली में भाजपा ने पिछले 17 सालों में क्या किया? सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने एक मौका दिया तो अरविंद केजरीवाल जी ने इतना कुछ कर दिखाया अब बारी है की एमसीडी में भी बदलाव आये। इसलिए अबकी बार जनता एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी, क्योंकि पिछले 17 सालों में दिल्ली की जनता ने भाजपा को कई मौके दिए लेकिन भाजपा ने दिल्ली के लोगों को केवल धोखा देने का काम किया। बता दें कि इस लॉन्च के मौके पर मनीष सिसोदिया सहित, आम आदमी पार्टी के नेशनल सेक्रेटरी पंकज गुप्ता, विधायक दिलीप पाण्डेय व एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।