दिल्ली में तय कीमत से पांच गुणा वसूल रहे थे पार्किंग चार्ज, अब MCD ने लगाया 24 लाख का जुर्माना
MCD Parking fines दिल्ली नगर निगम ने पार्किंग ठेकेदारों द्वारा तय शुल्क से अधिक वसूली करने पर सख्त कार्रवाई की है। एमसीडी आयुक्त अश्वनी कुमार के आदेश पर 24 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। निगम ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के ठेके रद्द किए जाएंगे। दैनिक जागरण ने चांदनी चौक समेत कई पार्किंगों में अधिक शुल्क वसूली का मुद्दा उठाया था।
निहाल सिंह, नई दिल्ली।Delhi parking fees: दिल्ली नगर निगम द्वारा ठेके पर दी गई पार्किंग में तय शुल्क से पांच गुणा रुपये वसूलने पर दैनिक जागरण की खबर के बाद निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। एमसीडी आयुक्त अश्वनी कुमार की सख्ती के बाद पार्किंग ठेकेदारों पर 24 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया है।
इसके साथ ही निगम ने चेतावनी जारी की है कि सभी पार्किंग का समय-समय पर निरीक्षण किया जाएगा। साथ ही जो ठेकेदार पार्किंग के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाएंगे उनके ठेके रद करने से लेकर उन्हें ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई भी की जाएगी।
इसके साथ ही निगम पार्किंगों के निरीक्षण को लेकर नए सिरे से दिशा-निर्देश भी तैयार कर रहा है जिन्हें आने वाले दिनों में जारी किया जा सकता है। दैनिक जागरण ने सोमवार के संस्करण में चांदनी चौक में बड़ी पार्किंग परेड ग्राउंड, चर्च मिशन रोड, लाजपत राय मार्केट के सामने और दंगल मैदान पार्किंग की जमीनी पड़ताल कर 20 रुपये घंटे की बजाय 100 रुपये का शुल्क वसूलने का मुद्दा उठाया था।
इसके बाद निगमायुक्त अश्वनी कुमार के सख्त आदेश के चलते निगम की टीम ने सोमवार को ही इन पार्किंग का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट दे दी थी। निगमायुक्त की मंजूरी के बाद निगम ने परेड ग्राउंड और चर्च मिशन रोड की पार्किंग के ठेकेदार पर मेसर्स जगतार सिंह 16.45 लाख का जुर्माना लगाया है।
वहीं, दंगल मैदान के पार्किंग ठेकेदार मेसर्स जोगिदर सिंह 3.76 लाख से ज्यादा का जुर्माना लगाया है। लाजपत राय मार्केट के सामने पार्किंग ठेकेदार मेसर्स गिरीराज एंटरप्राइजेज पर 1.77 लाख तो वहीं अन्य पार्किंग 1.75 और 79 हजार तक का जुर्माना लगाया है।
निगम ने अपने जारी बयान में कहा है कि पार्किंग शुल्क दिल्ली नगर निगम द्वारा निर्धारित किए जाते हैं और किसी भी ठेकेदार को स्वीकृत दरों से अधिक राशि वसूलने का अधिकार नहीं है। नागरिकों से अपील है कि वे सतर्क रहें और निर्धारित दरों से अधिक ठेकेदार को एक पैसा भी न दें।
नागरिकों को एमसीडी के हेल्पलाइन नंबर 155305 या फिर एमसीडी 311 मोबाइल एप या ईमेल के जरिये इसकी शिकायत की जा सकती है। इन शिकायतों से एमसीडी को पार्किंग ठेकेदारों की अनिमियतता पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
एमसीडी ने अपने बयान में यह भी बताया है कि करोल बाग के गुरुद्वारा रोड पार्किंग स्थल, आर्य समाज-Iपार्किंग स्थल,अजमल खान रोड पार्किंग स्थल और सरस्वती मार्ग पार्किंग स्थल के साथ ही यूसुफ सराय मार्केट (फुटओवर ब्रिज के किनारे से ग्रीन पार्क मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 तक) में पार्किंग की दर 40 रुपये घंटा और 24 घंटे के लिए अधिकतम 200 रुपये चार पहिया वाहन के लिए तो वहीं दो पहिया वाहन के 20 रुपये घंटा और 100 रुपये अधिकतम 24 घंटे के लिए लिया जा सकता है।
एमसीडी के शेष पार्किंग स्थलों पर चार पहिया वाहनों के लिए 20 रुपये प्रति घंटा और 100 रुपये अधिकतम 24 घंटे के लिए वसूले जा सकते हैं। इसी प्रकार दो पहिया वाहनों के लिए 10 रुपये घंटा और 50 रुपये अधिकतम 24 घंटे के लिए वसूले जा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।