दिल्ली के डार्क स्पाट खत्म करेगा नगर निगम, आपराधिक गतिविधियों पर लगेगी लगाम

MCD News निगम ने इसके लिए सार्वजनिक सूचना जारी की है। इसके तहत नागरिक ऐसा स्थानजहां पर स्ट्रीट लाइट ठीक न हो या फिर वहां पर स्ट्रीट लाइट ही न हो तो उसकी शिकायत और सुझाव फोन वाट्सएप और ई-मेल के माध्यम से निगम तक पहुंचा सकता है।