IGNOU: भारतीय भाषाओं में इग्नू से कर सकेंगे MBA, भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के साथ किया समझौता
IGNOU राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत विभिन्न पाठ्यक्रमों को भारतीय भाषाओं में पढ़ाने के लिए कार्य चल रहा है। स समझौते के तहत इग्नू के एमबीए पाठ्यक ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत विभिन्न पाठ्यक्रमों को भारतीय भाषाओं में पढ़ाने के लिए कार्य चल रहा है। इसी कड़ी में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) और भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने समझौता किया है। इस समझौते के तहत इग्नू के एमबीए पाठ्यक्रमों के हिंदी समेत 12 भारतीय भाषाओं में अनुवाद किया जाएगा।
AICTE के साथ हुआ समझौता
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के बाद इग्नू के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव ने कहा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत भारत में शिक्षा क्षेत्र को बदलने के लिए बहुभाषी शिक्षा प्रणाली की जरूरत है। एआईसीटीई के साथ हुए समझौते से भारतीय भाषाओं में एमबीए पाठ्यक्रम तैयार होगा। राव ने बताया कि जिन भारतीय भाषाओं में यह पाठ्यक्रम तैयार किया जाना है।
कई भारतीय भाषाएं हैं शामिल
उनमें हिंदी के साथ तेलुगु, उडि़या, तमिल, बंगाली, मराठी, गुजराती, मलयालम, उर्दू, कन्नड़, पंजाबी और असमिया शामिल हैं। भारतीय भाषाओं में अनुवाद करने से न केवल छात्रों के लिए एमबीए पाठ्यक्रम पढ़ना आसान होगा, बल्कि वह अपनी मूल भाषा में सीखने में अधिक सहज होंगे।
एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रो. टीजी सीताराम ने कहा हम यह सुनिश्चित करने के लिए इग्नू के साथ काम करेंगे कि विभिन्न भारतीय भाषाओं में एमबीए शिक्षा के लिए तैयार की जा रही पाठ्य पुस्तकों में प्रबंधन की परिभाषित शर्तें शामिल हों। इससे दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले कई छात्रों के लिए अपनी मातृभाषा में एमबीए करने के लिए दरवाजे खुलेंगे। साथ ही इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।