Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सैटेलाइट से पकड़ी गई 15 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 03 Apr 2019 08:52 AM (IST)

    मिली जानकारी के मुताबिक हाईवे के पास सीकरी कला इलाके में करोड़ों रुपये के कमर्शियल कॉम्प्लेक्स (व्यावसायिक प्रतिष्ठान) को सड़क से इतर दूर दिखाकर कृषि भू ...और पढ़ें

    Hero Image
    UP: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सैटेलाइट से पकड़ी गई 15 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी

    नई दिल्ली, जेएनएन। देश में पहली दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मोदीनगर आयकर विभाग (Income Tax Department) ने उपग्रह (Satellite) की मदद से 15 करोड़ रुपये की भारी-भरकम की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। देश में पहली बार सैटेलाइट से टैक्स चोरी पकड़े जाने का यह मामला मोदीनगर क्षेत्र के सीकरी कलां इलाके का है। प्रधान आयकर आयुक्त (जांच) अमेंद्र कुमार के मुताबिक, संभवत: यह देश का पहला मामला है, जिसमें टैक्स चोरी पकड़ने के लिए सैटेलाइट इमेज का इस्तेमाल किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के मुताबिक, हाई-वे के पास सीकरी कला इलाके में करोड़ों रुपये के कमर्शियल कॉम्प्लेक्स (व्यावसायिक प्रतिष्ठान) को सड़क से इतर दूर दिखाकर कृषि भूमि दिखाकर बेच दिया गया। वहीं, जांच की कड़ी में आयकर विभाग ने जब हैदराबाद स्थित नेशनल रिमोट सेंसिंग एजेंसी से उपग्रह की तस्वीरें मांगी तो मामले का खुलासा हुआ कि बिक्री के वक्त संबंधित भूमि पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स था। 

    प्रधान आयकर आयुक्त (जांच) अमेंद्र कुमार ने बताया कि मोदीनगर के एक व्यक्ति ने टैक्स बचाने के लिए फरवरी 2016 में कमर्शियल कॉम्प्लेक्स की जमीन को कृषि भूमि के आधार पर टुकड़ों में रजिस्ट्री करवाई थी। जांच में पता चला कि जब भूखंड की रजिस्ट्री हुई थी, उस समय जमीन पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बन चुका था। इस इमेज को सबूत बनाते हुए विभाग द्वारा टैक्स चोरी करने वाले व्यक्ति को नोटिस जारी करके करीब 15 करोड़ रुपये टैक्स जमा करने को कहा जाएगा। ऐसे मामलों में 100 फीसद टैक्स वसूलने का प्रावधान है।