Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी के जन्मदिन पर दिल्ली में लगा रोजगार मेला, तालकटोरा स्टेडियम में टूट पड़ी बेरोजगारों की भीड़

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 04:43 PM (IST)

    दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में राहुल गांधी के जन्मदिन पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें 20 हजार से अधिक बेरोजगार युवाओं की भीड़ जुटी। प्रदेश कांग्रेस और भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस मेले में 100 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया। 12वीं पास से लेकर पीएचडी धारकों तक सभी बेरोजगार युवाओं को आमंत्रित किया गया। कांग्रेस नेताओं दीपेंद्र हुड्डा कन्हैया कुमार भी मौजूद रहे।

    Hero Image
    राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस ने लगाया मेगा जॉब फेयर।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली: लोकसभा में नेता राहुल गांधी के जन्मदिन पर बृहस्पतिवार को तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित रोजगार मेले में बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं की भीड़ जुटी।

    दावा किया जा रहा था कि उम्मीद के मुताबिक 20 हजार से अधिक युवा रोजगार मेले में पहुंंचे। इतनी बड़ी संख्या में युवाओं ने रोजगार मेले के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण कराया था।

    रोजगार मेला प्रदेश कांग्रेस और भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर कई कांग्रेस नेता भी पहुंचे। इनमें दीपेंद्र हुड्डा, कन्हैया कुमार और उदय भानु चिब आदि रहे।

    बुधवार को हुई प्रेसवार्ता में दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बताया था कि भारतीय युवा कांग्रेस के प्रयासों से 100 से अधिक कंपनियां मेले में पहुंची हैं।

    प्रदेश कांग्रेस दिल्ली के 12वीं पास बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की दिशा में भी मेला आयोजित करेगी।

    तालकटोरा स्टेडियम में सुबह दस से शाम चार बजे तक आयोजित किया गया। राेजगार मेले में 12वीं पास से लेकर पीएचडी करने वाले बेरोजगार युवाओं को आमंत्रित किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें