Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए, जब विधानसभा अध्‍यक्ष ने सदन में कपिल मिश्रा के खिलाफ उठाया ये कदम

    By Ramesh MishraEdited By:
    Updated: Fri, 30 Jun 2017 04:04 PM (IST)

    विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर मार्शलों ने कपिल मिश्रा को सदन से बाहर कर दिया।

    जानिए, जब विधानसभा अध्‍यक्ष ने सदन में कपिल मिश्रा के खिलाफ उठाया ये कदम

    नई दिल्ली [ जेएनएन ] । दिल्ली सरकार और पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के बीच तनातनी का माहौल कायम है। विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर मार्शलों ने कपिल मिश्रा को सदन से बाहर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम आदमी पार्टी के तिलक नगर से विधायक जरनैल सिंह ने विधानसभा में मुद्दा उठाया कि कपिल मिश्रा ने एक विवादित महिला को विधानसभा के परिसर में लेकर आए। उन्होंने यह भी कहा कि उस महिला की मंशा ठीक नहीं है। अध्यक्ष के कार्यालय के बाहर वह महिला मीडिया को बाइट दे रही है। इस मामले में पार्टी के अन्य विधायकों ने भी नाराजगी जताई।

    इसी दौरान कपिल भी सदन में खड़े होकर आप विधायकों का जवाब देने लगे। माहौल गरम होता देख विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कपिल को बैठने को बोला।

    लेकिन कपिल ने मांग की कि अध्यक्ष जी पहले 'आप के विधायकों को बैठाइए, लेकिन रामनिवास गोयल ने कपिल के इन मांगों को अनसुना कर दिया और बार-बार बैठने को कहते रहें, लेकिन कपिल भी अपनी मांग पर अड़े रहे, जिसकी वजह से उन्हें मार्शल के जरिए सदन से बाहर कर दिया गया।

    बता दें कि सिमरन बेदी नामक एक महिला बृहस्पतिवार को विधानसभा परिसर में कपिल मिश्रा के साथ मीडियाकर्मियों के सामने आई और आरोप लगाया कि बुधवार को सदन में हंगामा के दौरान पार्टी के तीन विधायकों अमानतुल्ला खान, जरनैल सिंह और सोमनाथ भारती ने उन्हें गालियां दी और एक कमरे में बंद किया। कुछ महीने पहले राजौरी गार्डन में एक कार्यक्रम के दौरान इस महिला पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को भी थप्पड़ मारने का आरोप लगा था।