Noida Airport की सुरक्षा में तैनात होगी मार्क्समैन बख्तरबंद SUV, खासियत जान फटी रह जाएंगी आपकी आंखें
Noida International Airport नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए मार्क्समैन बख्तरबंद एसयूवी तैनात की जाएंगी। ये एसयूवी बी-6 स्तर की बैलिस्टिक सुरक्षा से लैस होंगी और 270 डिग्री रेंज के साथ गन बुर्ज पर मशीनगन से सुसज्जित होंगी। सीआईएसएफ के 1030 जवानों को इन एसयूवी की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। इस स्टोरी में पढ़िए पूरी खबर।

मनोज कुमार शर्मा, जेवर (नोएडा)। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए मार्क्समैन बख्तरबंद एसयूवी (Marksman Armored SUV) को तैनात किया जाएगा। यह बख्तरबंद एसयूवी बी-6 स्तर की बैलिस्टिक सुरक्षा उपकरणों व 270 डिग्री रेंज के साथ गन बुर्ज (एक तरह का स्टैंड) पर मशीनगन से लैस होगी।
एयरपोर्ट की सुरक्षा नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) की गाइडलाइन के मुताबिक विश्वस्तर की होगी। इसके लिए गृह मंत्रालय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के 1030 जवानों की तैनाती को मंजूरी दे दी हैं। एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए विकासकर्ता कंपनी ने दो वाहन महिंद्रा की डिफेंस विंग से खरीदे हैं, जिन्हें एयरपोर्ट पर पहुंचा दिया गया है।
एयरपोर्ट से अप्रैल में यात्री परिचालन हो रहा है शुरू
सीआईएसएफ के जवानों की तैनाती के साथ ही उनकी क्विक रिएक्शन टीम को आपातस्थिति से निपटने के लिए इन बख्तरबंद एसयूवी वाहनों को सौंप दिया जाएगा। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट में भी यह वाहन तैनात है। एयरपोर्ट से अप्रैल में यात्री परिचालन शुरू होने जा रहा है।
व्यावसायिक उड़ानों के शुरू होने से पहले सुरक्षा को मजबूत करने के लिए गृह मंत्रालय ने एयरपोर्ट के लिए 1,030 पद सीआइएसएफ कर्मियों के स्वीकृत किए हैं। विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (यापल) भी एयरपोर्ट की सुरक्षा में कमी छोड़ना नहीं चाहती है।
बीसीएएस की स्थापना जनवरी 1978 में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) में एक सेल के रूप में हुई थी, जो देशभर के हवाई अड्डों और विमान परिचालन की सुरक्षा सुनिश्चित करती है। बीसीएएस का स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) विश्वस्तरीय सुरक्षा प्रदान कर रहा है। बीसीएएस की एसओपी के अनुसार, यापल ने महिंद्रा की डिफेंस विग से मार्क्समैन बख्तरबंद एसयूवी वाहन जो रक्षा, अर्धसैनिक और पुलिस बलों के लिए खास डिजाइन की गई है की दो वाहन खरीदे हैं।
एयरपोर्ट पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की आवाजाही को देखते हुए सीआईएसएफ के जवानों की क्विक रिएक्शन टीम को किसी भी आतंकी हमले जैसे खतरों से निपटने के लिए ये वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे।
ऐसी होगी बख्तरबंद मार्क्समैन एसयूवी
इस बख्तरबंद वाहन को महिंद्रा की डिफेंस विंग ने स्कार्पियो चेसिस पर तैयार किया है। वाहन में छह सुरक्षाकर्मी के बैठने की क्षमता होगी। इसमें बी-6 स्तर की बैलिस्टिक सुरक्षा 270 डिग्री रेंज के साथ एक गन बुर्ज पर मशीनगन लगी होगी। वाहन सुरक्षाकर्मियों को रायफलों, ग्रेनेड और माइंस से सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम है। इसमें मल्टी लेयर्ड बुलेटप्रूफ ग्लास, रूफ हैच, इंजन, बैटरी और टैंक को सुरक्षा दी गई है।
सैटेलाइट कम्युनिकेशन सिस्टम से होगी लैस बख्तरबंद वाहन सैटेलाइट कम्युनिकेशन सिस्टम, फायर सस्पेंशन सिस्टम, रिमोट कंट्रोल्ड वैपन सिस्टम और लेजर रेंज फाइंडर जैसी आधुनिक सुविधा से लैस होगा। वाहन के पहिये इस तरह डिजाइन किए गए हैं कि आसानी से कीचड़ व मिट्टी पर भी चल सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।