Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Train Delay: दिल्ली से रवाना होने वाली ये ट्रेनें चल रहीं लेट, भारी बारिश और बाढ़ बनी वजह

    Updated: Thu, 18 Jul 2024 12:12 AM (IST)

    Train Delay Status Update देश में लंबी दूरी की कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इस कारण यात्रियों को परेशान का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली से जाने वाली रवाना होने वाली कई ट्रेनें कई घंटों तक देरी चल रही हैं। वहीं दिल्ली आने वाली ट्रेनें भी घंटों देरी से पहुंच रही हैं। सबसे अधिक परेशानी दक्षिण व पूर्व दिशा के यात्रियों को हो रही है।

    Hero Image
    ट्रेनों के देरी से चलने के कारण यात्री परेशान। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में हो रही वर्षा और बाढ़ के कारण ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो रही है। इससे रेलवे यात्री परेशान हैं। सबसे अधिक परेशानी दक्षिण व पूर्व दिशा के यात्रियों को हो रही है। बुधवार को भी लंबी दूरी की कई ट्रेनें घंटों देरी से दिल्ली पहुंची। इस कारण इनके प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे अधिक विलंब से हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगलाद्वीप एक्सप्रेस 12:30 घंटे की देरी से रवाना हुई। गया विशेष, भागलपुर विशेष सहित कई अन्य ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर रवाना नहीं हो सकी।

    दिल्ली से विलंब से रवाना होने वाली मुख्य ट्रेनें

    • हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगलाद्वीप एक्सप्रेस (12618)- 12:30 घंटे
    • आनंद विहार टर्मिनल-गया विशेष (02398)- पौने छह घंटे
    • नई दिल्ली-भागलपुर विशेष ( 03484)- पांच घंटे
    • नई दिल्ली-पटना विशेष (02394)
    • केरल एक्सप्रेस (12626)- 2:50 घंटे
    • नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- डेढ़ घंटे

    देरी से दिल्ली पहुंचने वाली मुख्य ट्रेनें

    • एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मंगलाद्वीप एक्सप्रेस (12617)- 22 घंटे
    • पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस (18477)- नौ घंटे
    • सीसीएसमटी-अमृतसर एक्सप्रेस ( 11057)- पौने सात घंटे
    • श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-जबलपुर विशेष (01708)- चार घंटे
    • बरौनी-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस (02563)- पांच घंटे
    • गया-आनंद विहार टर्मिनल विशेष (02397)- पांच घंटे
    • भागलपुर-नई दिल्ली विशेष (03483)- साढ़े पांच घंटे
    • श्री माता वैष्णो देवी-डॉ. अंबेडकर नगर विशेष (09322)- चार घंटे

    ये भी पढ़ें- Kanwar Yatra 2024: कांवड़ियों के लिए गुड न्यूज, रेलवे दिल्ली से चलाएगा स्पेशल Trains, कब चलेंगी ये ट्रेनें? समय सहित सबकुछ जानिए