Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-NCR में प्रदूषण फैलाया तो खैर नहीं, सामने आया बड़ा अपडेट; धड़ाधड़ हो रहे हैं चालान

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 09:28 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में अगर किसी ने प्रदूषण फैलाया तो उसकी खैर नहीं होगी। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण रोकने के लिए बनी संयुक्त टास्क फोर्स अभी भंग नहीं होगी। टीम द्वारा कार्रवाई जारी है। अभी तक दिल्ली-एनसीआर में लाखों लोगों के चालान किए जा चुके हैं। आगे रिपोर्ट में विस्तार से पढ़िए आखिर किस-किस चीज को लेकर कितने चालान हो चुके हैं।

    Hero Image
    दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। एनसीआर के प्रदूषण में वाहनों से होने वाला उत्सर्जन बड़े कारकों में से एक है। यहां की हवा को दमघोंटू बनाने में वाहन प्रदूषण की हिस्सेदारी करीब 22 प्रतिशत है। 

    यही वजह है कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर चली सुनवाई के दौरान कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद दिल्ली, हरियाणा व यूपी के 14 ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कारगर कार्रवाई करने के लिए टास्क फोर्स गठित की थी, जिसे अभी खत्म नहीं किया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी संयुक्त टास्क फोर्स को नहीं किया जाएगा भंग 

    सभी अधिकारियों से कहा गया है कि वे अपने-अपने राज्यों में बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र के वाहन चलाने, उम्र पूरी कर चुके डीजल व पेट्रोल वाहनों को जब्त करने के साथ प्रदूषण से संबंधित सभी तरह के चालान करते रहें। संयुक्त टास्क फोर्स को तब तक भंग नहीं किया जाएगा, जब तक प्रदूषण का स्तर पूरी तरह सामान्य न हो जाए।

    13 अधिवक्ताओं को कोर्ट कमिश्नर भी नियुक्त किया गया

     पुलिस अधिकारी का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर शहर में प्रदूषण की जांच के लिए 13 अधिवक्ताओं को कोर्ट कमिश्नर भी नियुक्त किया गया था। ये भी बने रहेंगे। कोर्ट कमिश्नर लगातार शहर का मुआयना कर जांच कर रहे हैं। इनके लिए कोई अधिकार क्षेत्र का बंटवारा नहीं किया गया है। 

    ये लोग देख रहे हैं कि सीमाओं पर पुलिसकर्मी व परिवहन विभाग के कर्मचारी मुस्तैद हैं अथवा नहीं। ज्ञात रहे 30 नवंबर को पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के विशेष आयुक्त अजय चौधरी को हरियाणा व यूपी के ट्रैफिक पुलिस अधिकारी के साथ मिलकर संयुक्त टास्क फोर्स गठित करने का आदेश दिया था। 

    क्या बोले ट्रैफिक पुलिस अधिकारी

    इसके बाद तीन दिसंबर को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के पांच डीसीपी व तीन एडिशनल पुलिस कमिश्नर, हरियाणा व यूपी पुलिस के पांच ट्रैफिक डीसीपी व एक एडिशनल पुलिस कमिश्नर को संयुक्त टास्क फोर्स का सदस्य बनाया गया। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एडिशनल पुलिस कमिश्नर को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

    अब तक इन मामलों में इतने कट चुके चालान

    • ग्रेप लगने पर एक अक्टूबर से 15 दिसंबर तक हुई कार्रवाई बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के वाहन चलाने के मामले में चालान 2,94,361 
    • उम्र पूरी कर चुके जब्त किए गए वाहन 8,912 
    • बिना ढके हुए कचरा व बिल्डिंग मेटेरियल ले जाने वाहनों के चालान 1094 
    • गलत पार्किंग करने पर चालान 86,069 
    • गलत पार्किंग करने पर नोटिस 1,52,115