Arvind Kejriwal और AAP सरकार पर सिरसा का हमला, कहा- पंजाब में Luxury Cars की खरीद में किया भ्रष्टाचार
भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने केजरीवाल को पत्र लिखकर पंजाब सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पंजाब पुलिस के लिए खरीदी गई लग्जरी गाड़ियों की खरीद में अनियमितताओं का आरोप लगाया जिससे जनता को 14 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। सिरसा ने इस मामले की पारदर्शी जांच की मांग की है और कहा कि यह आप की ईमानदारी की पोल खोल सकता है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब सरकार और आम आदमी पार्टी (आप) पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं।
उनका दावा है कि पंजाब पुलिस के लिए खरीदी गई 144 लग्जरी गाड़ियों की कीमत बाजार दर से कहीं ज्यादा दी गई और इससे जनता के 14 करोड़ रुपये का चूना लगाया गया।
हालांकि खबर लिखे जाने तक आप की ओर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। दिल्ली के मंत्री ने इस मामले को हल्के में नहीं लिया। उन्होंने सीधे आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है, वो भी आरोपों और बिल की प्रतियों के साथ।
सिरसा का कहना है कि ये गाड़ियां, टोयोटा हीलक्स बाजार में 37 लाख रुपये में उपलब्ध थीं और उस पर भी कंपनी 10 लाख रुपये तक का डिस्काउंट देने को तैयार थी।
बावजूद इसके पंजाब सरकार ने हर गाड़ी 47 लाख रुपये में खरीदी। यानी एक गाड़ी पर सीधा 10 लाख रुपए का अंतर! और अगर इसे 144 गाड़ियों पर लागू किया जाए तो मामला सीधे 14 करोड़ रुपये के संभावित घोटाले का बनता है।
सिरसा ने अपने पत्र में सिर्फ आरोप नहीं लगाए बल्कि इस पूरे सौदे की पारदर्शी जांच की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि इस खरीद प्रक्रिया में मुख्यमंत्री कार्यालय के कुछ लोग भी शामिल हो सकते हैं और इसलिए किसी भी स्तर पर छूट नहीं दी जानी चाहिए।
पत्र में सिरसा ने लिखा कि मैं आपको इन गाड़ियों के इनवाइस की कापियां भेज रहा हूं। कृपया जनता को बताएं कि 10 लाख रुपए प्रति गाड़ी अधिक क्यों दिया गया?
उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह घोटाला साबित होता है तो यह आम आदमी पार्टी की ‘ईमानदारी’ की पोल खोलने के लिए काफी होगा।
पत्र के अंत में सिरसा ने तीखा हमला करते हुए कहा कि नवंबर-दिसंबर आते ही आप सरकार पर्यावरण और प्रदूषण के नाम पर त्योहारों को निशाना बनाती है।
एक तरफ ये दिवाली पर पटाखों को रोकते हैं, दूसरी ओर सरकारी पैसों से गाड़ियों के नाम पर करोड़ों का घोटाला करते हैं।
अब सितंबर में क्लाउड सीडिंग की तैयारी है ताकि बर्फबारी जैसे माहौल में वर्षा कराकर ‘स्माग’ का बहाना बनाया जाए।
यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान ने गुजरात में की विशाल जनसभा; बोले- 'आप' मजबूत विपक्ष, भाजपा को चुनाव में हराएगी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।