Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manish Sisodia vs Himanta: AAP ने असम के मुख्यमंत्री पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, परिवार को लेकर बोला तीखा हमला

    By Geetarjun GautamEdited By:
    Updated: Sat, 04 Jun 2022 09:06 PM (IST)

    Himanta vs Manish Sisodia दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को एक प्रेसवार्ता के माध्यम असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर हमला बोला। इसके बाद असम के सीएम ने उन पर कई आरोप लगाए। जिसके बाद दोनों आमने-सामने आ गए हैं।

    Hero Image
    AAP ने असम के मुख्यमंत्री पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (आप) ने नए सिरे से भाजपा पर हमला बोला है। पार्टी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।

    पार्टी के वरिष्ठ नेता व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को एक प्रेसवार्ता के माध्यम से बताया कि किस तरह 2020 में असम के स्वास्थ्य मंत्री के पद पर रहते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने अपनी पत्नी की कंपनी, पत्नी के बिजनेस पार्टनर की कंपनी व अपने बेटे के बिजनेस पार्टनर की कंपनी को पीपीई किट के ठेके अनाप-शनाप कीमतों पर दिए। हिमंत बिस्वा सरमा के इस भ्रष्टाचार को 'द वायर' व 'द क्रास करंट' नामक वेबसाइट ने एक्सपोज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिसोदिया ने कहा कि भाजपा के लोग अपने विरोधियों पर भ्रष्टाचार के फर्जी आरोप लगाकर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करते हैं। उन्हें जेल भिजवाते हैं, ऐसे में जब भाजपा के बड़े नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के भ्रष्टाचार को सुबूत के साथ पेश किया गया है तो क्या भाजपा उन पर कोई कार्रवाई करेगी? क्या उन्हें जेल भेजेगी?

    सिसोदिया ने बताया कि कोरोना में इमरजेंसी के दौरान सरमा की पत्नी की कंपनी जेसीबी इंडस्ट्रीज को पीपीई किट के ठेके दिए गए, जबकि इस कंपनी का मेडिकल सप्लाई से कोई लेना देना नहीं था। उस समय बाजार में पीपीई किट की कीमत 600 रुपये थी, जबकि मुख्यमंत्री की पत्नी की कंपनी को 990 रुपये प्रति पीपीई किट कीमत दी गई। इतना ही नहीं सरमा के बेटे के बिजनेस पार्टनर की कंपनी जीआरडी फार्मास्यूटिकल और मेडीटाइम हेल्थकेयर को भी प्रति पीपीई किट 990 रुपये में ये ठेके दिए गए, जबकि ये दोनों कंपनिया सप्लाई पूर्ण करने में सफल नहीं हो सकीं।

    इसके बावजूद इन कंपनियों को और ठेके दिए गए और इस बार एक पीपीई किट की कीमत 1680 रुपये थी। ये सप्लाई असम के बजाय दिल्ली में असम भवन में करने के लिए कहा गया। इसके बाद दिल्ली से पीपीई किट को असम सरकारी खर्चे पर भेजा गया। सिसोदिया ने कहा कि सीएम की पत्नी के बिजनेस पार्टनर की कंपनी अजाईल एसोसिएट्स को पीपीई किट के यही ठेके 2205 रुपये प्रति पीपीई किट दिए गए, जो खुला भ्रष्टाचार है।

    जवाब में क्या बोले असम के मुख्यमंत्री

    हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि वो मनीष सिसोदिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करेंगे। अपने स्पष्टीकरण में असम के सीएम ने कहा कि ऐसे समय में जब पूरा देश 100 से अधिक वर्षों में सबसे खराब महामारी का सामना कर रहा था, असम के पास शायद ही कोई पीपीई किट थी। मेरी पत्नी ने आगे आने का साहस किया और लगभग 1,500 पीपीई किट मुफ्त में दान कर दीं। जान बचाने के लिए सरकार को कीमत चुकानी पड़ी। उसने एक पैसा भी नहीं लिया।