Delhi News: सिसोदिया का LG पर हमला, बोले अफ़सरों को डरा-धमकाकर ‘दिल्ली की योगशाला” बंद करने का आदेश जारी
Delhi News यूनिवर्सिटी बोर्ड चाहता है कि दिल्ली के आम लोगों के लिए योगशाला चले ताकि उनका स्वास्थ्य ठीक रहें। इसके लिए दिल्ली सरकार ने बजट भी दे रखा है लेकिन फिर भी अफ़सरों को डरा-धमकाकर ‘दिल्ली की योगशाला” बंद करने का आदेश जारी करा दिया गया है।

नई दिल्ली [वी.के.शुक्ला]। दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किया गया दिल्ली की योगशाला कार्यक्रम एक नवंबर यानी से बंद हो जाएगा।दिल्ली फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (डीपीएसआरयू) की बोर्ड आफ गवर्नेंस से दिल्ली की योगशाला प्रोग्राम को एक्सटेंशन मिलने के बाद एलजी से इसे आगे जारी रखने की अनुमति अभी नहीं मिल सकी है।
योगशाला बंद करने का आदेश जारी
एलजी से मंजूरी नहीं मिलने की वजह से दिल्ली में जगह- जगह पार्कों में रोजाना लगने वाली योग की कक्षाएं मंगलवार से नहीं होंगी। इस संबंध में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट कर कहा कि यूनिवर्सिटी का बोर्ड चाहता है कि दिल्ली के आम लोगों के लिए योगशाला चले। सरकार ने बजट भी दे रखा है लेकिन फिर भी अफसरों को डरा-धमका कर दिल्ली की योगशाला बंद करने का आदेश जारी करा दिया गया है। फिलहाल कल से दिल्ली के पार्कों में योग की 590 कक्षाएं बंद हो जाएंगी।
यूनिवर्सिटी का बोर्ड चाहता है कि दिल्ली के आम लोगों के लिए योगशाला चले, सरकार ने बजट भी दे रखा है, लेकिन फिर भी अफ़सरों को डरा-धमकाकर ‘दिल्ली की योगशाला” बंद करने का आदेश जारी करा दिया गया है.
फ़िलहाल कल से दिल्ली के पार्कों में योग की 590 क्लास बंद हो जाएँगी. https://t.co/mkFOiEXYZ0
— Manish Sisodia (@msisodia) October 31, 2022
सिसोदिया ने एलजी से मुलाकात कर की थी अनुमति देने की अपील
दिल्ली की योगशाला प्रोग्राम को जारी रखने को लेकर गत 28 अक्टूबर को उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने एलजी से मुलाकात की थी और योग कक्षाओं को न रोकने का निवेदन किया था। उन्होंने निवेदन करते हुए हवाला दिया था कि योग कर रहे 17 हजार लोगों में से अधिकतर पोस्ट कोविड से प्रभावित हैं। उनको स्वस्थ रखना सरकार की जिम्मेदारी है इसलिए इसे न रोका जाए। तब एलजी साहब ने आश्वासन दिया था कि वे सारे पेपर को देखेंगे और कुछ भी गलत नहीं होने देंगे।
योग को जन आंदोलन में बदलना चाहती है दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार योग को घर-घर पहुंचाना चाहती है और दिल्लीवालों को निःशुल्क योग प्रशिक्षक उपलब्ध करा कर इसे जन-आंदोलन में बदलना चाहती है। इसका उद्देश्य लोगों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के लिए योग और ध्यान के महत्व को उजागर करना है।सेंटर फार मेडिटेशन एंड योग साइंसेज की स्थापना दिल्ली फार्मास्युटिकल साइंसेज और रिसर्च यूनिवर्सिटी के सहयोग से की गई थी। सीएमवाईएस ने डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए और इसके लिए 650 से अधिक छात्रों को नामांकित किया। इन छात्रों को योग प्रशिक्षक बनने के लिए प्रशिक्षित और प्रमाणित किया गया है।
योग के जरिए लोगों में सकारात्मक सोच पैदा कर रही दिल्ली सरकार
इस कार्यक्रम के तहत दिल्ली के लोग सार्वजनिक पार्कों, आरडब्ल्यूए, सामुदायिक भवनों आदि में योग कर रहे थे। इस पहल के जरिए लोगों में योग और ध्यान की मदद से सकारात्मक सोच पैदा हो रही है, जिससे लोगों का शरीर और दिमाग स्वस्थ और एक खुशहाल व्यक्ति बनाने की दिशा में योग के प्रति लोगों में अधिक से अधिक जागरुकता आ रही है।दिल्ली सरकार इच्छुक लोगों के समूह को योग कराने के लिए प्रशिक्षक उपलब्ध कराती है।प्रत्येक समूह में कम से कम 25 सदस्य होते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।