Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बताई दिल्‍ली की एक लड़की की कहानी, आप भी पढ़ें क्‍या है खास

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Mon, 29 Jul 2019 12:39 PM (IST)

    दिल्ली के सरकारी स्कूलों में हैप्पीनेस कार्यक्रम शुरू होने के पूरे एक साल के बाद छात्रों में आए बदलावों को लेकर शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने एक वीडिय ...और पढ़ें

    Hero Image
    मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बताई दिल्‍ली की एक लड़की की कहानी, आप भी पढ़ें क्‍या है खास

    नई दिल्ली, (राज्य ब्यूरो)। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में हैप्पीनेस कार्यक्रम शुरू होने के पूरे एक साल के बाद छात्रों में आए बदलावों को लेकर शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने एक वीडियो जारी किया है। साथ ही बच्चों और अभिभावकों की प्रतिक्रिया के आधार पर दावा किया कि हैप्पीनेस को भी स्कूलों में पढ़ाया जा सकता है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में सफलतापूर्वक हैप्पीनेस क्लास चल रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिसोदिया ने रविवार को सरकारी स्कूल की छात्र मुक्ति का वीडियो ट्वीट किया। इसमें कहा कि एक साल पहले जब दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 8 तक में हैप्पीनेस क्लास शुरू की गई थी। उस समय यही सवाल पूछा जा रहा था कि क्या सरकारी स्कूलों की क्लास में खड़े होकर हैप्पीनेस को पढ़ाया जा सकता है।

    दूसरे ट्वीट में सिसोदिया ने कहा कि अभी दिल्ली सकार के स्कूलों में हैप्पीनेस उत्सव मनाया जा रहा है। इसमें अभिभावक बदलाव की कहानियां सुना रहे हैं, जिन्हें सुनकर गर्व होता है। उन्होंने बताया कि छात्र मुक्ति बताती है कि वह घर में गुस्से में रहती थीं और क्लास में भी ज्यादा नहीं रुकती थीं, क्योंकि उनका मन पढ़ने में नहीं लगता था।

    इतना ही नहीं अपने भाई-बहनों से लड़ने के साथ ही माता-पिता से भी व्यवहार ठीक नहीं था। उन्होंने जब से हैप्पीनेस क्लास में आना शुरू किया तब से बहुत बदलाव आ गया। अब एक साल बाद मुक्ति सभी क्लास अटेंड करती है और नंबर भी 55 प्रतिशत से बढ़कर 65 प्रतिशत लेकर आई है। परिवार के सदस्यों से व्यवहार में बहुत बदलाव आ गया है और वह सभी बड़ों का आदर करने लगी हैं।

    दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों के लिए यहां करें क्‍लिक

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप