'मासूम जिंदगियों को निगल रही सरकारी स्कूलों की खस्ताहाल बिल्डिंग', AAP नेता मनीष सिसोदिया ने BJP पर बोला हमला
आप नेता मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर स्कूलों की हालत को लेकर हमला बोला। उन्होंने हापुड़ में स्कूल की छत गिरने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा को पांच सितारा दफ्तरों का शौक है लेकिन स्कूलों की परवाह नहीं। सिसोदिया ने संजय सिंह के बयान को भी साझा किया जिसमें उन्होंने इसे सरकार की लापरवाही बताया।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजस्थान में शनिवार को भी स्कूल की छत का एक हिस्सा गिर जाने पर आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर हमला बोला था, यह हमला रविवार (27 जुलाई) को भी जारी रहा। रविवार को उन्होंने उत्तर प्रदेश के हापुड़ में सरकारी स्कूल की छत का मलबा गिरने का मुद्दा उठाया। हालांकि उन्होंने इसे स्कूल की छत गिरना बताया।
कहा कि अब उत्तर प्रदेश के हापुड़ में भी सरकारी स्कूल की छत गिर गई है। कहा कि बच्चे कक्षा में पढ़ रहे थे, छत सीधे उनके ऊपर गिर गई। कहा कि पहले राजस्थान का झालावाड़, अब हापुड़ हर जगह से सरकारी स्कूलों की खस्ताहाल इमारतें मासूम ज़िंदगियों के लिए खतरा बन रही हैं।
BJP को 5 Star दफ्तर बनवाने का शौक- सिसोदिया
उन्होंने तंज कसा कि भाजपा को अपने पांच सितारा दफ्तर बनवाने का पूरा शौक है, लेकिन स्कूलों को खंडहर बनाए रखना इनकी राजनीति है। कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चे मरें या घायल हों, भाजपा वालों को क्या फर्क पड़ता है। इनके पार्टी दफ़्तर तो हरेक जिले में पांच सितारा होटलों की तरह बन चुके हैं। कहा कि अगर सरकारी स्कूल इनकी प्राथमिकता होते तो शायद ये दर्दनाक हादसे टाले जा सकते थे।
यह भी पढ़ें- अब हापुड़ में सामने आई बड़ी लापरवाही, स्कूल की छत का प्लास्टर गिरा; दो छात्र चपेट में आए
सिसोदिया ने आप नेता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के एक्स पर की गई एक पोस्ट को रिपोस्ट कर अपना बयान दिया। जिसमे संजय सिंह ने कहा था कि हापुड़ के भमेंडा गांव में सरकारी स्कूल की छत ढही है, मासूम बच्चों पर लेंटर का मलबा गिरा है। उन्होंने कहा कि ये हादसा नहीं, सरकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार सामने आ रहा है।
अब यूपी के हापुड़ में भी सरकारी स्कूल की छत गिर गई.
बच्चे क्लास में पढ़ रहे थे, छत सीधे उनके ऊपर गिर गई.
पहले राजस्थान का झालावाड़, अब हापुड़. हर जगह से सरकारी स्कूलों की खस्ताहाल बिल्डिंगें मासूम ज़िंदगियों को निगल रही हैं
BJP को अपने 5 Star दफ़्तर बनवाने का पूरा शौक है,… https://t.co/Pf5tzrx1mN
— Manish Sisodia (@msisodia) July 27, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।