Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मनीष सिसोदिया आ गए, केजरीवाल आएंगे', आम आदमी पार्टी का नया कैंपेन लॉन्च

    Updated: Thu, 22 Aug 2024 03:23 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी (AAP) ने सीएम अरविंद केजरीवाल की रिहाई को लेकर नया कैंपेन शुरू किया है। पार्टी ने कहा है कि तानाशाह की जेल की दीवारें तोड़कर केजरीवाल आएंगे। पार्टी ने एक नया नारा भी दिया है- मनीष सिसोदिया आ गए केजरीवाल आएंगे। बता दें 23 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई मामले में जमानत को लेकर सुनवाई होनी है।

    Hero Image
    आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल के जेल से बाहर आने को लेकर नया कैंपेन लॉन्च किया।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर नया कैंपेन लॉन्च किया है। पार्टी ने कहा कि तानाशाह की जेल की दीवारें तोड़कर केजरीवाल आएंगे। पार्टी ने एक नया नारा भी दिया है- मनीष सिसोदिया आ गए, केजरीवाल आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया है। वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल फिलहाल जेल में ही हैं। कोर्ट ने उन्हें ईडी मामले में जमानत दी है, लेकिन सीबीआई मामले में सुनवाई होनी है।

    23 अगस्त को सीबीआई मामले में सुनवाई

    आम आदमी पार्टी ने दिल्लीभर में 'केजरीवाल आएंगे' का बैनर लगा चुकी है। दरअसल, 23 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई मामले में केजरीवाल की जमानत पर सुनवाई होगी। इससे पहले पार्टी केजरीवाल को जमानत मिलने को लेकर आशान्वित है। इसी को लेकर पार्टी पूरी दिल्ली में केजरीवाल आएंगे को लेकर बैनर लगा दी है।

    यह भी पढ़ेंः सीएम केजरीवाल की तस्वीर के बिना जारी किया था विज्ञापन, आतिशी ने दो अधिकारियों को भेजा नोटिस