Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: ससुराल आए शख्स की साढ़ू ने गोली मारकर की हत्या, कारोबार को लेकर हुआ था विवाद

    Updated: Mon, 04 Nov 2024 02:57 PM (IST)

    दिल्ली के सोनिया विहार में भाई दूज के दिन एक खौफनाक घटना घटी। दो साढ़ू कारोबार को लेकर आपस में भिड़ गए और एक ने दूसरे की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान हेमंत के रूप में हुई है। आरोपित अजय फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

    Hero Image
    व्यक्ति की हत्या से इलाके में सनसनी फैली। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। सोनिया विहार में ससुराल में भैया दूज मनाने आए दो साढ़ू कारोबार को लेकर आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि एक साढ़ू ने दूसरे पर गोली चला दी।

    इस घटना में हेमंत (35) की मौत हो गई, उसके सिर व सीने के बाएं ओर एक-एक गोली लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित अजय फरार हो गया। खजूरी खास थाना पुलिस ने हत्या समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी कर जांच शुरू कर दी है। आरोपित की तलाश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंटू के घर में हुई वारदात

    पुलिस के मुताबिक, रविवार शाम करीब 6.20 बजे सोनिया विहार पहला पुश्ता के ए-ब्लॉक में गोली चलने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि किराये पर रहने वाले बंटू के घर में वारदात हुई है। भैया दूज मनाने उसकी बहन रेखा पति अजय और चांदनी अपने पति हेमंत के साथ घर आई थी।

    एक-दूसरे पर लगाया ग्राहक तोड़ने का आरोप

    अजय और हेमंत दोनों माला बनाने का काम करते हैं। बातचीत के दौरान हेमंत और अजय के बीच काम को लेकर बहस शुरू हो गई। दोनों ने एक-दूसरे पर ग्राहक तोड़ने का आरोप लगाते हुए हाथापाई कर दी।

    इसी दौरान अजय ने पिस्टल निकाल कर हेमंत पर दो गाेलियां चला दी। एक गोली उसके सिर में लगी और दूसरी सीने में। घायल अवस्था में हेमंत को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

    युवती की मौत, लिव इन पार्टनर पर हत्या का आरोप

    नंद नगरी इलाके में युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतका पूजा (25) के बड़े भाई ने लिव इन पार्टनर पर गला घोंट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को बाथरूम में कपड़े का फंदा लटका हुआ मिला है।

    पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन आरोप पर जांच की जा रही है। लिव इन पार्टनर अनार सिंह से भी पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए कदम उठाया जाएगा। अभी इस मामले में प्राथमिकी नहीं हुई है।

    ऑटो चालक अनार सिंह के साथ लिव इन थी महिला

    पुलिस के मुताबिक, पूजा का परिवार नंद नगरी के सी-ब्लाक में रहता है। कुछ साल पहले पूजा की शादी डबलू नाम के युवक से हुई थी, जिसकी बीमारी की वजह से मौत हो गई थी। वह चार महीने से नंद नगरी बी-पांच में रहने वाले ऑटो चालक अनार सिंह (35) के साथ लिव इन में रह रही थी। पूजा का छोटा भाई गोलू (19) भी उसी घर में रह रहा था। गोलू ने शनिवार शाम करीब छह बजे पूजा को बाथरूम में फंदे से लटका देखा।

    अनार और गोलू दोनों फंदे से उतार कर जीटीबी अस्पताल ले गए। वहां जांच करने के बाद डाक्टरों ने पूजा को मृत घोषित कर दिया। रविवार सुबह 11.00 बजे पूजा के बड़े भाई मुकेश कुमार ने पुलिस को काल कर घटना की जानकारी दी और आरोप लगाया कि लिव इन पार्टनर अनार सिंह ने उनकी बहन की हत्या कर दी है। घटनास्थल पर पुलिस टीम को बाथरूम में कपड़ का फंदा लटका हुआ मिला।