Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro Suicide: मयूर विहार फेज-1 स्टेशन पर शख्स ने मेट्रो के आगे कूदकर दी जान, मानसिक स्थिति नहीं थी ठीक

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Sun, 12 Feb 2023 06:03 PM (IST)

    दिल्ली मेट्रो को मयूर विहार फेज-1 के स्टेशन पर एक शख्स ने चलती ट्रेन के आगे छलांग लगा दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया है। घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर शख्स की मौत हो गई।

    Hero Image
    दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदा शख्स, हालत गंभीर। फोटो सोर्स-जागरण फोटो।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Metro Suicide: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के स्टेशन मयूर विहार फेज-1 के प्लेटफार्म नंबर-1 पर एक व्यक्ति ने छलांग लगा दी। इससे शख्स घायल हो गया। इसकी सूचना एएसआई सुखवीर को दी गई और वह अन्य स्टाफ सहित मौके पर पहुंच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेशन कंट्रोलर ने बताया कि मेट्रो ट्रेन के आगे कूदने वाले एक व्यक्ति को पहले ही कैट एंबुलेंस में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। मेट्रो स्टेशन पर पूछताछ करने के बाद, आईओ अस्पताल पहुंचे और पाया कि अजय लक्ष्मण पखाले(34) को एमएलसी के अनुसार, कैट एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल में मृत लाया गया था।

    IIT कानपुर से किया था M. Tech.

    मृतक की बहन ज्योति फाखले को सूचना दी गई और बहन पिता के साथ अस्पताल पहुंच गई। पूछताछ में पता चला कि मृतक अजय लक्ष्मण पाखले IIT कानपुर से एम.टेक. की डिग्री हासिल की थी। उन्होंने चार साल तक DRDO में नौकरी की। उसके बाद गेल में सीनियर मैनेजर की नौकरी ज्वाइन की। हालांकि, नवंबर 2022 में इस्तीफा दे दिया था।

    मानसिक रूस से बीमार था मृतक

    पूछताछ में जानकारी सामने आई कि मृतक की मानसिक रूप से स्थिति सही नहीं थी और अपोलो अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। वह अविवाहित था और उसके सामान से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया और पाया गया कि लगभग 13.51 बजे वह मेट्रो के प्लेटफॉर्म नंबर 1 मयूर विहार-1 मेट्रो स्टेशन से खुद ही कूद गया। आगे की जांच चल रही है और सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 

    शुक्रवार को भी हुई ऐसी ही घटना

    आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी शख्स ने चलती मेट्रो के आगे कूद कर जान देने की कोशिश की हो। शुक्रवार को पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन पर एक अधेड़ व्यक्ति ने चलती ट्रेन के आगे कूद कर खुदकुशी कर ली।

    अधेड़ व्यक्ति के मेट्रो के आगे कूदने से आनन-फानन में चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए, लेकिन जब तक व्यक्ति मेट्रो की चपेट में आ गया है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। 

    मृतक की पहचान अतुल अग्रवाल(57) के रूप में हुई है। पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें अधेड़ ने आर्थिक तंगी व मोटे कर्ज के चलते खुदकुशी करने की बात लिखी है।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली के लोगों को साइबर धोखाधड़ी से बचाने के लिए ट्रूकॉलर के साथ साझेदारी करेगी पुलिस