Delhi Airport: अंडरवियर में छिपा रखा था सोना, सऊदी से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे शख्स को कस्टम विभाग ने पकड़ा
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक यात्री को सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। यात्री ने अपने अंडरवियर में दो किलो 700 ग्राम से अधिक सोना पेस्ट के रूप में छिपाकर लाया था। सोने की कीमत करीब एक करोड़ 81 लाख 35 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दुबई से सोना लेकर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आईजीआई हवाई अड्डा) पर पहुंचे युवक को कस्टम विभाग (Custom Department) ने पकड़ा है। आरोपी भारत का रहने वाला है और वह अंडरवियर में दो किलो 700 ग्राम से ज्यादा सोना पेस्ट के रूप में लेकर आया था।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस सोने की कीमत करीब एक करोड़ 81 लाख 35 हजार रुपये है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
पहनकर आया था अंडरवियर
कस्टम अधिकारी ने बताया कि सोमवार को दुबई की उड़ान में आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport Delhi) के टर्मिनल तीन पर एक भारतीय युवक पहुंचा था। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके अंडरवियर से दो पाउच बरामद हुए।
पेस्ट के रूप में भरा था सोना
पुलिस को शक था कि इन पाउच में सोने का पेस्ट है। जब पाउच को खोलकर देखा गया तो उससे पेस्ट के रूप में सोना बरामद हुआ। इस पेस्ट में चार सोने के टुकड़े भी बरामद हुए। दो किलो 723 ग्राम सोने की कीमक करीब एक करोड़ 81 लाख 35 हजार रुपये है।
पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं आरोपित किसी गिरोह का सदस्य तो नहीं है।
पहले भी अंडरवियर में आ चुका है सोना
30 नवंबर को भी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport Delhi) पर कस्टम विभाग ने अंडरवियर में रासायनिक पेस्ट के रूप में सोना छिपाकर लाने वाले को पकड़ा था। वह सऊदी अरब के जेद्दा (Jeddah) से दिल्ली आया था। आरोपी ने दो अंडरवियर पहने हुए थे। सोने का वजन 1321 ग्राम था, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।