नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के कमला मार्केट थाना क्षेत्र स्थित सिटी मार्केट में शुक्रवार को एक व्यक्ति ऊंचाई से गिरकर गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसे डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस घटना का बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को लगभग पौने आठ बजे थाना कमला मार्केट स्थित सिटी मार्केट में ऊंचाई से एक व्यक्ति के गिरने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर व्यक्ति की एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।व्यक्ति की पहचान मुकेश राउत पुत्र हरद्या राउत निवासी ई-40, डीडीए फ्लैट अजमेरी गेट दिल्ली उम्र 29 वर्ष के रूप में हुई है।

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अधिकारी ने आगे कहा, क्राइम टीम ने मौका मुआयना किया, जिससे पता चला कि भवन/गोदाम में लोहे की एक लोकल निर्मित ओपन लिफ्ट का उपयोग बिना लाइसेंस के सामान के लिए किया जाता था। मुकेश को पहली बार मालिक ने आधे रास्ते में अटकी लिफ्ट में घायल अवस्था में देखा था। शिकायत के बाद शनिवार 18 मार्च, 2023 को मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है।

Edited By: Nitin Yadav