Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: साउथ दिल्ली में पिस्टल लहराते हुए जनरल स्टोर में घुसा युवक, लोगों में फैल गई दहशत

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Wed, 07 May 2025 01:59 PM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली के पंचशील विहार इलाके में एक युवक ने देसी पिस्तौल लहराते हुए जनरल स्टोर में घुसकर लोगों को धमकाया। मालवीय नगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पिस्तौल बरामद की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें युवक नशे में धुत्त दिख रहा है और गोली चलाने की धमकी दे रहा है।

    Hero Image
    मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के पंचशील विहार इलाके में तीन मई की रात हवा में देसी पिस्टल लहराते हुए एक युवक अपने साथियों के साथ एक जनरल स्टोर में घुस गया। आरोपित वहां मौजूद लोगों के साथ गाली गलौच करते हुए धमकाने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान स्टोर संचालक और वहां खड़े लोग दहशत में आ गए। आस पड़ोस के लोगों के जमा होने पर आरोपित मौके से फरार हो गए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मालवीय नगर थाना पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

    साथियों के साथ आया था युवक

    पंचशील विहार इलाके में पवन जैन नाम के शख्स का जनरल स्टोर है। गत तीन मई की रात स्टोर पर तीन-चार ग्राहक खड़े थे और उनकी पत्नी उन्हें सामान दे रही थी। पवन जैन खुद दुकान के बाहर खड़े थे तभी हवा में देसी पिस्टल लहराते हुए एक युवक अपने दो-तीन साथियों के साथ स्टोर में दाखिला होता है और वहां मौजूद लोगों के साथ गाली गलौच करने लगा।

    यह देख वहां मौजूद सभी लोग डर गए और स्टोर से बाहर निकलने का प्रयास करने लगे। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पिस्टल लिए युवक को उसके साथी पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं, मगर वह नहीं मानता है।

    शराब के नशे में लग रहा था युवक

    वीडियो में सुनाई दे रहा है कि युवक चिल्ला रहा है कि उसे छोड़ दो नहीं तो गोली चल जाएगी। युवक शराब के नशे में लग रहा है। दुकान मालिक पवन जैन उसके आगे हाथ जोड़ कर बाहर जाने के लिए कहते दिख रहे हैं।

    इस दौरान दुकान के बाहर लोगों की भीड़ जमा होने पर तीनों युवक वहां से भाग गए। मालवीय नगर थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर उससे देसी पिस्टल बरामद कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।