Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IGI Airport: दिल्ली के आइजीआइ एयरपोर्ट पर विमान में बम की सूचना पर मचा हड़कंप, खाली कराई फ्लाइट

    By Gautam Kumar MishraEdited By: Geetarjun
    Updated: Fri, 30 Sep 2022 10:58 PM (IST)

    आइजीआइ एयरपोर्ट (IGI Airport) पर इससे पहले की कुआलालंपुर के लिए विमान उड़ान भरती एक यात्री ने यह कहकर सनसनी फैला दी कि विमान में रखे एक बैग में बम है। इसके बाद आनन फानन विमान को खाली कराया गया। बाद में यह जानकारी झूठी निकली।

    Hero Image
    दिल्ली के आइजीआइ एयरपोर्ट पर विमान में बम की सूचना पर मचा हड़कंप।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। आइजीआइ एयरपोर्ट (IGI Airport) पर इससे पहले की कुआलालंपुर के लिए विमान उड़ान भरती, एक यात्री ने यह कहकर सनसनी फैला दी कि विमान में रखे एक बैग में बम है। इसके बाद आनन फानन विमान को खाली कराया गया। बाद में यह जानकारी झूठी निकली। आरोपित यात्री से पूछताछ की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, टर्मिनल 3 से एयर मलेशिया के विमान को एक बजे कुआलालंपुर के लिए उड़ान भरनी थी। विमान में यात्री अपना सामान रख रहे थे। इस बीच एक यात्री ने कहा कि एक बैग में बम है। एयर होस्टेस ने इस बात की जानकारी तत्काल पायलट को दी।

    ये भी पढ़ें- Railway News: एक अक्टूबर से रेलवे में बड़ा बदलाव, 233 ट्रेनों का समय बदलेगा; 40 के नंबर भी बदले गए

    खाली कराया गया विमान

    पायलट ने इस जानकारी से सुरक्षा एजेंसियों को अवगत कराया। इसके बाद विमान खाली कराया गया। पूरी तरह तलाशी के बाद यह सूचना झूठी निकली। सूत्रों के मुताबिक करीब ढाई घण्टे के बाद विमान ने उड़ान भरी।

    जांच के बाद विमान ने भरी उड़ान

    अधिकारियों के अनुसार, मलेशिया एयरलाइंस के विमान एमएच-173 से दोपहर करीब एक बजे बम होने की खबर मिली। जिसको लेकर सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया गया और उन्होंने पूरी तरह से विमान की जांच की। ऐसे में करीब दो घंटे 40 मिनट की देरी के बाद आखिरकार विमान ने कुआलालंपुर के लिए उड़ान भरी।

    ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में एक अक्टूबर से लागू होगा GRAP, प्रदूषण बढ़ने पर लगेंगी कई पाबंदियां; बदल जाएगा बहुत कुछ