Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Wrestler Murder Case: पहलवान निशा दहिया की हत्या में मुख्य आरोपित पवन साथी सचिन संग गिरफ्तार

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Fri, 12 Nov 2021 01:11 PM (IST)

    Haryana Wrestler Murder Case सोनीपत की रहने वाली महिला पहलवान निशा दहिया और उसके भाई सूरज की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपित कोच पवन और उस ...और पढ़ें

    Hero Image
    Haryana Wrestler Murder Case: पहलवान निशा दहिया की हत्या में मुख्य आरोपित पवन गिरफ्तार

    नई दिल्ली/सोनीपत [धनंजय मिश्रा/डीपी आर्य]। हरियाणा के सोनीपत में महिला पहलवान निशा दाहिया और उनके भाई सूरज की हत्या के मामले में फरार मुख्य आरोपित कोच पवन कुमार व उसके साथी सचिन को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार सुबह द्वारका इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। पवन के पास से लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद हुई है। पवन निशा दहिया और उसके भाई सूरज की हत्या को अंजाम देने के बाद सचिन की बाइक से फरार हुआ था। आरोपित सचिन पर पहले से ही दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस बाबत डीसीपी स्पेशल सेल संजीव कुमार यादव ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। फिलहाल दोनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में नियमानुसार दोनों को जल्द से जल्द सोनीपत पुलिस को सौंपा जाएगा। बता दें कि

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव कुमार यादव के मुताबिक, सोनीपत के हलालपुर हुई निशा दहिया और उनके भाई सूरज की हत्या के मामले में फरार दोन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। अरोपित पवन बराक रोहतक का रहने वाला है। उसके पास से एक लाइसेंसी पिस्तौल बरामद हुई है। वहीं,  दूसरा आरोपित सचिन दहिया सोनीपत का रहने वाला है, उसे द्वारका इलाके से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए सचिन के खिलाफ पहले भी दो आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट का मामला शामिल है। खरखोदा और रोहतक सीआइए पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया था। दोनों आरिपितों की गिरफ्तारी पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

    यहां पर बता दें कि सोनीपत के गांव हलालपुर में बुधवार को महिला पहलवान निशा और उसके भाई सूरज की हत्या में नामजद चारों आरोपित गिरफ्तार किए जा सकते हैं। इससे पहले बृहस्पतिवार को ही सोनीपत पुलिस की एसआइटी ने मुख्य आरोपित कोच पवन की पत्नी सुजाता और उसके एक साले अमित को रोहतक से गिरफ्तार कर लिया था। 

    गौरतलब है कि महिला पहलवान निशा दहिया और उसके भाई सूरज की बुधवार गांव हलालपुर की सुशील कुमार कुश्ती अकादमी में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके भाई सूरज को अकादमी से थोड़ी दूर गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि दोनों की मां धनपति को भी गोली मारी गई थी।  फिलहाल वह ठीक हैं।