Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिपालपुर में अपने घर के बाहर खड़े युवक की बेरहमी से हत्या, तीन सगे भाइयों ने चाकू से गोदा

    By Jagran NewsEdited By: Kushagra Mishra
    Updated: Tue, 08 Jul 2025 11:12 PM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर में पुरानी रंजिश के चलते तीन भाइयों ने 24 वर्षीय सनी की चाकू मारकर हत्या कर दी। सनी होटल में काम करता था और काम से लौटते समय उस पर हमला हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सनी की मां के अनुसार आरोपियों ने पहले भी सनी के भाई को पीटा था। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

    Hero Image
    महिपालपुर में रंजिश के चलते युवक की चाकू से गोदकर हत्या।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : पुरानी रंजिश के चलते वसंत कुंज उत्तर थाना अंतर्गत महिपालपुर में मंगलवार देर शाम तीन सगे भाइयों ने 24 वर्षीय सनी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

    युवक एक होटल में हाउस कीपिंग का काम करता था और शाम को काम से घर लौटा था। उसी दौरान आरोपितों ने उस पर हमला कर दिया।

    दिल्ली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

    पुलिस उपायुक्त दक्षिणी पश्चिमी अमित गोयल ने बताया कि 24 वर्षीय सनी अर्जुन कैंप, महिपालपुर में रहता है। सनी की मां आशा घरेलू सहायिका का काम करती है।

    इनकी पड़ोसी ममता ने बताया कि सनी और उसकी मां मंगलवार शाम को दोनों साथ साथ ही काम से लौटे थे। सनी की मां घर के बाहर बैठी ममता से बात करने के लिए रुक गई, जबकि सनी अपने घर के बाहर खड़ा हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी दौरान सनी के घर के सामने रहने वाले राहुल, राज कुमार और रवि वहां आ गए। तीनों सगे भाई हैं।उन्होंने सनी से झगड़ा करना शुरू कर दिया।

    जब तक वहां सनी की मां आशा पहुंचती, हमलावरों ने चाकू से उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने सनी पर चाकू से चार से पांच वार किए और मौके से फरार हो गए।

    सनी का भाई प्रदीप व अन्य स्वजन उसे स्पाइनल इंजरी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    ममता के अनुसार आरोपितों ने दो-तीन दिन पहले सनी के भाई प्रदीप उर्फ चुन्नू को भी बुरी तरह पीटा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।