दिल्ली-NCR के लोगों के लिए खास खबर, आज रात से टूटेगा महारानी बाग FOB; जानिए- रूट डायवर्जन
आश्रम से डीएनडी और डीएनडी से आश्रम दोनों ओर से रात 12 बजे से सुबह छह बजे तक के लिए बंद रहेगा। यातायात पुलिस ने लोगों को बारापुला फ्लाइओवर का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
नई दिल्ली [मोहित शुक्ला]। रिंग रोड पर बने महरानी बाग फुट ओवरब्रिज को पीडब्ल्यूडी ने तोड़ने का फैसला किया है। सोमवार रात 12 बजे से इसे तोड़ने का काम शुरू किया जाएगा। इसके मद्देनजर इस रिंग को आश्रम से डीएनडी और डीएनडी से आश्रम दोनों ओर से रात 12 बजे से सुबह छह बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। यातायात पुलिस ने इस मार्ग से जाने वाले लोगों को बारापुला फ्लाइओवर का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। गौरतलब है कि शनिवार को इस जर्जर एफओबी के कारण हादसा होने की आशंका का समाचार दैनिक जागरण में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। इस पर संज्ञान लेते हुए रविवार को फुट ओवरब्रिज राहगीरों के लिए बंद कर दिया गया था। पीडब्ल्यूडी सूत्रों के अनुसार, सोमवार रात से इसे तोड़ने का काम शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले भी इस एफओबी की जर्जर हालत, इसके बंद एस्केलटर व यहां पर फैली गंदगी संबंधी खबरें दैनिक जागरण में प्रकाशित की जा चुकी हैं। हालांकि पीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मार्ग पर एलिवेटेड रोड बनाई जानी है, इसलिए भी एफओबी को तोड़ने का फैसला किया गया है।
सोमवार को दिन भर परेशान रहे लोग
रविवार को एफओबी को बंद किए जाने से लोग परेशान हो उठे। यहां पर सड़क पार करने वालों के लिए जेब्रा क्रॉसिंग तो बना दी गई लेकिन यहां न तो लालबत्ती की व्यवस्था थी और न ही यातायात पुलिसकर्मी। इस वजह से इस प्वाइंट पर दोनों ओर से जाम लगने लगा। रविवार को अवकाश होने के कारण तो लोगों को थोड़ी राहत रही, लेकिन सोमवार को वर्किंग डे होने के कारण लोगों को भयंकर जाम का सामना करना पड़ा। पैदल सड़क पार करने वाले लोगों के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।
जान पर खेलकर पार की सड़क
ट्रैफिक लाइट और यातायात पुलिसकर्मी न होने के कारण सोमवार को दिनभर लोगों को जान हथेली पर लेकर सड़क पार करनी पड़ी। एक तरफ आश्रम फ्लाइओवर से तेज गति से उतरते वाहनों का खतरा। तो दूसरी ओर डीएनडी से आने वाले तेज रफ्तार वाहनों का डर। चूंकि लोगों को यह भी नहीं पता था कि इस जगह पर नया पैदल पार पथ बनाया गया है, इसलिए वाहन चालक तेजी से निकल रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।