Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi में थाने के पास चल रहा ये बड़ा खेल, CM तक पहुंची शिकायत; पर नहीं हुई कोई कार्रवाई

    By Jagran NewsEdited By: Kapil Kumar
    Updated: Mon, 16 Jun 2025 11:41 AM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली में ई-रिक्शा पार्किंग माफिया सक्रिय है जो महरौली बदरपुर रोड पर अवैध रूप से रिक्शा खड़े करवाकर वसूली कर रहा है। संगम विहार थाने के पास यह सब हो रहा है जहाँ नशेड़ियों का अड्डा बन गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस और मुख्यमंत्री से शिकायत की है पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

    Hero Image
    थाने के नजदीक अवैध वसूली कर माफिया करवा रहा ई-रिक्शा की पार्किंग। जागरण

    अमित भाटिया, दक्षिणी दिल्ली। लगातार बढ़ते ई-रिक्शा के कारण अब उनकी पार्किंग की समस्या भी आने लगी है। ऐसे में ई-रिक्शा की पार्किंग करवाने के लिए माफिया पनपने लगा है।

    महरौली बदरपुर रोड स्थित मंगल बाजार टी प्वाइंट पर सार्वजनिक शौचालय के आगे अवैध रूप से कब्जा कर रिक्शा खड़े करवाए जा रहे हैं। इसकी एवज में रिक्शा चालकों से वसूली भी की जाती है और यह सब पुलिस की नाक के नीचे हो रहा है। संगम विहार थाना वहां से मात्र दो सौ मीटर दूर है। आरडब्ल्यूए व स्थानीय स्तर पर कई शिकायतों के बावजूद पुलिस इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमबी रोड स्थित मंगल बाजार रोड टी-प्वाइंट पर सार्वजनिक शौचालय के बाहर दिन रात ई-रिक्शा की लंबी कतारें लगी रहती हैं, जिस कारण चौक पर हर वक्त जाम लगा रहता है। ई-रिक्शा खड़े रहने के कारण यहां दिनभर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जोकि यहां बैठ कर नशा करते हैं। नशे में धुत असामाजिक तत्व यहां से गुजरने वाले लोगों से अक्सर झगड़ा करते रहते हैं। खासकर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं होती हैं।

    वहीं, ऐसे में डर के कारण कोई शौचालय की हिम्मत भी नहीं करता है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आया है और वे उसकी अपने स्तर पर जांच भी करवा रहे हैं। हालांकि अभी तक वहां नशे के कारोबार जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।

    50 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से की जाती है वसूली

    एमबी रोड स्थित शौचालय के बाहर और मंगल बाजार रोड पर भी सड़क किनारे ई-रिक्शा की पार्किंग करवाई जा रही है। इसकी एवज में उनसे 50 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से वसूली की जाती है। इतना ही नहीं माफिया रिक्शा चलवाने की एवज में भी तीन हजार रुपये मासिक के हिसाब से वसूली करता है।

    स्थानीय लोगों के अनुसार इलाके का एक हिस्ट्रीशीटर यह सब करवा रहा है। संगम विहार थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर यह सब चल रहा है।

    चौक बना नशेड़ियों का अड्डा, नशा बेचने वाले भी सक्रिय

    अवैध रूप से हो रही रिक्शा पार्किंग के कारण शौचालय के आसपास का इलाका नशेड़ियों का अड्डा बन गया है। सूत्रों के अनुसार यहां पर दिनभर चरस गांजा बेचने वाले भी सक्रिय रहते हैं। ये लोग यहां से आती जाती महिलाओं के साथ बदतमीजी करते हैं। पास ही कई स्कूल व शिक्षण संस्थान है, छात्राओं का यहां से निकलना दुश्वार हो जाता है।

    इस बारे में स्थानीय आरडब्ल्यूए और एक सफाई निरीक्षक ने पुलिस में शिकायत भी की है। इसके अलावा मेरे पास भी कई शिकायतें आई हैं, जिसे पुलिस तक पहुंचाया गया है, मगर पुलिस सुन ही नहीं रही है। स्थानीय लोगों ने अब इसकी शिकायत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को भी भेजी है, उम्मीद है उस पर कोई कार्रवाई हो। - पंकज गुप्ता, पार्षद