Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्मी चीफ बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका ने किया आव्वाह्न का उद्घाटन

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Fri, 30 Aug 2019 08:34 PM (IST)

    पैसिफिक मॉल में शुक्रवार को आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (आवा) की प्रेसिडेंट और आर्मी चीफ बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत ने आव्वाह्न की ओस्क का उद्घाटन किया।

    आर्मी चीफ बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका ने किया आव्वाह्न का उद्घाटन

    नई दिल्ली, जेएनएन। टैगोर गार्डन स्थित पैसिफिक मॉल में शुक्रवार को आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (आवा) की प्रेसिडेंट और आर्मी चीफ बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत ने आव्वाह्न की ओस्क का उद्घाटन किया। आव्वाहन पैसिफिक मॉल, टैगोर गार्डन और आव्वा की एक ख़ास पहल है जिसमें मॉल ने यह की ओस्क मुफ्त में आव्वा को दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ओस्क के जरिये मॉल में हाथ से बने हुए सामान जैसे बेडशीट, कुशन, दुप्पट्टा इत्यादि सामग्री का बिक्री किया जाएगा। पैसिफिक मॉल वेस्ट दिल्ली का सबसे ज्यादा विजिटेड मॉल है। इसकी ओस्क के ज़रिये जितने भी धन इक्कट्ठे होंगे वो आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (आवा) को जायेंगे। हाल ही में पैसिफिक मॉल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आम जनता के लिए आर्टिलरी एग्जिबिशन का आयोजन किया था। जिसमें 200 से ज्यादा जवानों ने हर हथियारों के बारे में जानकारी दी थी।

    आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (आवा) भारत के सबसे बड़े स्वैच्छिक संगठनों में से एक है, जिसने स्थापना के समय से ही आर्मी जवानों की पत्नी, सेना के कर्मियों के आश्रितों के सामाजिक सशक्तिकरण और कौशल निर्माण के माध्यम से सामाजिक दायित्व को पूरा करने के लिए अपने पाठ्यक्रम को पूरा करता रहा है। आवा का उद्देश्य सैनिकों के पत्नियों के समग्र विकास और भलाई और उनके बच्चों सहित जंग में शहीद हुए जवानों की पत्नियों और अलग-अलग बच्चों का पुनर्वास करना है।

     पैसिफिक ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने बताया कि यह हमारे लिए गौरव की बात है की हमने आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (आवा) और इंडियन आर्मी के साथ मिलकर इस मुहीम की शुरुआत की है। हमें उम्मीद है कि इसकी ओस्क के ज़रिये हम ज्यादा से ज्यादा राजस्व इक्कट्ठा कर सकेंगे और आवा के मुहीम में सहयोग कर सकेंगे।

    दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक