Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Elections: दिल्ली में BJP ने बाकी दो सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, इन चेहरों को मिला टिकट

    Updated: Wed, 13 Mar 2024 07:12 PM (IST)

    Lok Sabha Elections बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें कुल 72 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम शामिल है। वहीं दिल्ली की बाकी दो सीटों पर भी उम्मीदवार की घोषणा की गई है। इसमें पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा और उत्तर पश्चिमी सीट से योगेंद्र चंदोलिया को उम्मीदवार बनाया गया। इससे पहले 5 सीटों पर उम्मीदवार घोषित हो चुके थे।

    Hero Image
    दिल्ली में BJP ने बाकी दो सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर आज अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें देशभर की कुल 72 सीटों पर खड़े होने वाले उम्मीदवारों का नाम शामिल है। बीजेपी ने दिल्ली की बाकी दो सीटों पर भी उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इसमें पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा और उत्तर पश्चिमी सीट से योगेंद्र चंदोलिया को टिकट दिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, बीजेपी सांसद हंसराज हंस का टिकट इस बार कट गया है। वह फिलहाल उत्तर-पश्चिमी दिल्ली सीट से बीजेपी सांसद है। वहीं गौतम गंभीर ने पहले ही अपनी उम्मीदवारी वापस लेने की घोषणा की थी। इस कारण उनकी जगह हर्ष मल्होत्रा को उम्मीदवार बनाया गया है।

    बीजेपी के सभी सात सीटों पर घोषित प्रत्याशी

    • नई दिल्ली- बांसुरी स्वराज
    • चांदनी चौक- प्रवीण खंडेलवाल
    • उत्तर-पूर्वी दिल्ली- मनोज तिवारी
    • पश्चिमी दिल्ली- कमलजीत सहरावत
    • दक्षिणी दिल्ली- रामवीर सिंह बिधूड़ी
    • पूर्वी दिल्ली- हर्ष मल्होत्रा
    • उत्तर पश्चिमी दिल्ली- योगेंद्र चंदोलिया

    दिल्ली में बीजेपी का कोई टक्कर नहीं: हर्ष मल्होत्रा

    पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी पर भाजपा नेता हर्ष मल्होत्रा ​​ने कहा, "मुझ जैसे एक कार्यकर्ता को मौका देने के लिए दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। दिल्ली में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। हम पीएम मोदी के कामों के बारे में बात करेंगे, लोग हमारा समर्थन करेंगे।"

    कौन हैं योगेंद्र चंदोलिया और हर्ष मल्होत्रा

    योगेंद्र चंदोलिया एकीकृत निगम में जहां स्थायी समिति के चेयरमैन रहे हैं तो वह पूर्वकालिक उत्तरी निगम में महापौर भी रहे हैं। योंग्रेंद्र चंदोलिया वैसे तो मध्य दिल्ली के करोल बाग विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते रहे हैं, लेकिन उन्हें जीत हासिल नहीं हुई है। जबकि वह निगम में दो बार चुनाव जीतकर पार्षद बने हैं। योगेंद्र चंदोलिया 56 वर्ष के हैं। इसी तरह पूर्वी दिल्ली में पूर्वकालिक पूर्वी निगम के पूर्व महापौर हर्ष मल्होत्रा को भी टिकट दे दिया है। 

    ये भी पढ़ें- BJP 2nd List: बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 72 उम्मीदवारों का एलान, छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू को मिली टिकट