Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले फिर निकला EVM का जिन्न, कांग्रेस ने दर्ज कराई शिकायत
प्रदेश कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार शाम प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. रनबीर सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में यह भी प्रश्न उठाया कि ईवीएम और वीवीपेट मशीनों के चैकिंग प्रक्रिया अलोकतांत्रिक है और प्रक्रिया में पारदर्शिता का अभाव है। इसे तुरंत प्रभाव से रोका जाए।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। प्रदेश कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार शाम प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. रनबीर सिंह से मिला।
इस दौरान उन्होंने ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच से पूर्व कांग्रेस द्वारा मांगी गई जानकारियों को राजधानी के 11 एसडीएम द्वारा नजरअंदाज करने के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में यह भी प्रश्न उठाया कि ईवीएम और वीवीपेट मशीनों के चैकिंग प्रक्रिया अलोकतांत्रिक है और प्रक्रिया में पारदर्शिता का अभाव है। इसे तुरंत प्रभाव से रोका जाए।
डॉ. रणबीर सिंह ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह प्रदेश कांग्रेस की शिकायत को मुख्य चुनाव आयोग को भेजेगा और कांग्रेस की मांग पर विचार करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री डा नरेंद्र नाथ, कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज आदि शामिल थे।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस द्वारा मांग की गई सभी जानकारियां उपलब्ध होने के बाद ही पार्टी चुनाव विभाग की इस जांच प्रक्रिया में हिस्सा लेगी। उन्होंने कहा कि यदि चुनाव आयोग जानकारी उपलब्ध कराने में असमर्थ रहता है तो दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के खिलाफ कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।