Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव बोले- 'हम करते हैं काम, ये करते हैं जुमलेबाजी'

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 09 Apr 2019 07:59 AM (IST)

    सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश में विकास किया है। भाजपा की सरकार केंद्र व प्रदेश सरकार सिर्फ ...और पढ़ें

    Hero Image
    समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव बोले- 'हम करते हैं काम, ये करते हैं जुमलेबाजी'

    गाजियाबाद/नोएडा, जेएनएन। Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव-2019 के प्रथम चरण का मतदान 11 अप्रैल को होना है, ऐसे में सभी पार्टियों ने प्रचार अभियान चरम पर पहुंचा दिया है। प्रत्याशियों के समर्थन में रैली-सभा की कड़ी में सोमवार को समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सपा-बसपा गठबंधन  के गाजियाबाद के प्रत्याशी सुरेश बंसल के लिए जनसभा कर वोट मांगे। इस दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश में विकास किया है। भाजपा की सरकार केंद्र व प्रदेश सरकार सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है। अंग्रेजों की तरह देश की जनता को आपस लड़ाने व अपना स्वार्थ साधने का काम किया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन से भाजपा में बौखलाहट है। वह इसे महामिलावट का गठबंधन कह रहे हैं। हम कहते हैं यह महापरिवर्तन का गठबंधन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा अध्यक्ष ने पूछा कि भाजपा ने कालाधन लाने का वादा किया था, क्या धन वापस आया? देश में करोड़ों रुपये का घोटाला करके शराबवाला, हीरे वाला विदेश चला गया। उसमें भी केंद्र सरकार की मिलीभगत थी। बिना नाम लिए अखिलेश ने कहा कि हमारी सरकार को बदनाम किया जाता था कि यादव-यादव रिश्तेदार हैं तो क्या मोदी-मोदी रिश्तेदार नहीं हैं?

    सोमवार को सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी सुरेश बंसल के समर्थन में कविनगर रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसा कि यह पहली सरकार है जो देश की सीमा के नाम पर भी राजनीति कर रही है। प्रधानमंत्री पहले चायवाला बनकर आए और युवाओं का रोजगार छीनकर पकौड़ा तलने के लिए उनके हाथ में कड़ाही पकड़ा दी। अब चौकीदार बन गए हैं। पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार देने के बजाय उन्हें चौकीदार बनाना चाहते हैं। हमने नवरात्र में संकल्प लिया है कि समाजवादी लोग झूठ नहीं बोलेंगे। मैं चाहता हूं कि भाजपा भी संकल्प ले वह जनता के साथ किया गया वादा पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले जनता से वादा किया था कि एक के बदले दस सिर लाएंगे, लेकिन अब वह यह भी बताने से बच रहे हैं कि देश में कितने सैनिक शहीद हो गए, जबकि एक भी दुश्मन का सिर नहीं ला सके।

    अखिलेश ने कहा कि हमने केंद्र व प्रदेश सरकार से कहा है कि शहीद परिवार की एक करोड़ से मदद की जाए, लेकिन वह कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। हम सत्ता में आए तो यह मदद देंगे। भाजपा की नोटबंदी और जीएसटी से छोटे व्यापारियों की कमर टूट गई। देश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है।

    जिले में कराए गए कार्यों का दिया हवाला

    उन्होंने गाजियाबाद में किए विकास कार्यों का हवाला दिया कि हमने एक खंभे पर छह लेन सड़क बनाई। दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा तक मेट्रो बनाई। धोबीघाट अधूरा छूट गया था वह आज तक अधूरा पड़ा है। आगरा से लखनऊ तक ऐसी सड़क बनाई है कि जब चाहे हवाईजहाज उतार दो।