Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली HC के मुख्य पीठ की अदालती प्रक्रिया की पहली बार हुई लाइव स्ट्रीमिंग, आप भी देख सकेंगे कार्यवाही

    By Vineet TripathiEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Wed, 11 Oct 2023 11:41 AM (IST)

    लाइव-स्ट्रीमिंग के कंटेंट सिर्फ सूचना के लिए होंगे और इसका डाटा अदालती प्रक्रिया का आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं होगा। आधिकारिक व्यक्ति के अलावा प्रिंट या इलेक्ट्रानिक मीडिया समेत किसी भी व्यक्ति लाइव-स्ट्रीमिंग को रिकॉर्ड या साझा करने की अनुमति नहीं होगी। अब लाइव-स्ट्रीमिंग के माध्यम से आम नागरिक भी अदालती कार्यवाही को देख सकेंगे। इसके बाद कोर्ट नंबर-39 में भी अदालती प्रक्रिया की जल्द ही लाइव स्ट्रीमिंग शुरू की जाएगी।

    Hero Image
    दिल्ली HC के मुख्य पीठ की अदालती प्रक्रिया की पहली बार हुई लाइव स्ट्रीमिंग

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट में पहली बार अदालती प्रक्रिया की लाइव स्ट्रीमिंग की गई। सुप्रीम कोर्ट की तर्ज पर आज बुधवार को मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा व न्यायमूर्ति संजीव नरुला की पीठ की अदालती प्रक्रिया की सुबह दस बजकर 30 मिनट पर लाइव-स्ट्रीमिंग हुई। लाइव-स्ट्रीमिंग के माध्यम से आम नागरिक भी अदालती कार्यवाही को देख सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौ अक्टूबर को दिल्ली हाई कोर्ट प्रशासन द्वारा जारी आदेश के तहत हाई कोर्ट के निर्देशों के तहत अदालती प्रक्रिया की लाइव-स्ट्रीमिंग करने की जानकारी दी गई थी। मुख्य पीठ के साथ ही कोर्ट नंबर-39 में भी अदालती प्रक्रिया की जल्द ही लाइव स्ट्रीमिंग शुरू की जाएगी।

    Also Read-

    सुप्रीम कोर्ट की तरह अब दिल्ली HC का भी फैसला, जानिए कैसे देख सकेंगे अदालती प्रक्रिया की लाइव स्ट्रीमिंग

    सिर्फ सूचना के लिए होंगे लाइव-स्ट्रीमिंग के कंटेंट 

    लाइव-स्ट्रीमिंग के कंटेंट सिर्फ सूचना के लिए होंगे और इसका डाटा अदालती प्रक्रिया का आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं होगा। आधिकारिक व्यक्ति के अलावा प्रिंट या इलेक्ट्रानिक मीडिया समेत किसी भी व्यक्ति लाइव-स्ट्रीमिंग को रिकॉर्ड या साझा करने की अनुमति नहीं होगी।

    Also Read-

    छात्राओं के कपड़े बदलते हुए वीडियो बनाने का मामला, HC ने लिया संज्ञान; DU, IPU और IIT दिल्ली को भेजा नोटिस

    दिल्ली हाई काेर्ट की सभी अदालतों में सभी मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होती है। इसके अलावा ई-कोर्ट के माध्यम से सभी तरह के जवाब, प्रत्युत्तर, दस्तावेज आनलाइन ई-फाइलिंग सिस्टम के माध्यम से ही होता है।