दिल्ली HC के मुख्य पीठ की अदालती प्रक्रिया की पहली बार हुई लाइव स्ट्रीमिंग, आप भी देख सकेंगे कार्यवाही
लाइव-स्ट्रीमिंग के कंटेंट सिर्फ सूचना के लिए होंगे और इसका डाटा अदालती प्रक्रिया का आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं होगा। आधिकारिक व्यक्ति के अलावा प्रिंट या इलेक्ट्रानिक मीडिया समेत किसी भी व्यक्ति लाइव-स्ट्रीमिंग को रिकॉर्ड या साझा करने की अनुमति नहीं होगी। अब लाइव-स्ट्रीमिंग के माध्यम से आम नागरिक भी अदालती कार्यवाही को देख सकेंगे। इसके बाद कोर्ट नंबर-39 में भी अदालती प्रक्रिया की जल्द ही लाइव स्ट्रीमिंग शुरू की जाएगी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट में पहली बार अदालती प्रक्रिया की लाइव स्ट्रीमिंग की गई। सुप्रीम कोर्ट की तर्ज पर आज बुधवार को मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा व न्यायमूर्ति संजीव नरुला की पीठ की अदालती प्रक्रिया की सुबह दस बजकर 30 मिनट पर लाइव-स्ट्रीमिंग हुई। लाइव-स्ट्रीमिंग के माध्यम से आम नागरिक भी अदालती कार्यवाही को देख सकेंगे।
नौ अक्टूबर को दिल्ली हाई कोर्ट प्रशासन द्वारा जारी आदेश के तहत हाई कोर्ट के निर्देशों के तहत अदालती प्रक्रिया की लाइव-स्ट्रीमिंग करने की जानकारी दी गई थी। मुख्य पीठ के साथ ही कोर्ट नंबर-39 में भी अदालती प्रक्रिया की जल्द ही लाइव स्ट्रीमिंग शुरू की जाएगी।
Also Read-
सिर्फ सूचना के लिए होंगे लाइव-स्ट्रीमिंग के कंटेंट
लाइव-स्ट्रीमिंग के कंटेंट सिर्फ सूचना के लिए होंगे और इसका डाटा अदालती प्रक्रिया का आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं होगा। आधिकारिक व्यक्ति के अलावा प्रिंट या इलेक्ट्रानिक मीडिया समेत किसी भी व्यक्ति लाइव-स्ट्रीमिंग को रिकॉर्ड या साझा करने की अनुमति नहीं होगी।
Also Read-
दिल्ली हाई काेर्ट की सभी अदालतों में सभी मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होती है। इसके अलावा ई-कोर्ट के माध्यम से सभी तरह के जवाब, प्रत्युत्तर, दस्तावेज आनलाइन ई-फाइलिंग सिस्टम के माध्यम से ही होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।