Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Dry Days: अप्रैल से जून तक इतने दिन घोषित हुए ड्राई डे, देखें लिस्ट कब दिल्ली में नहीं मिलेगी शराब

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 31 Mar 2025 03:48 PM (IST)

    दिल्ली सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 5 ड्राई डे घोषित किए हैं। रामनवमी महावीर जयंती गुड फ्राइडे बुद्ध पूर्णिमा और ईद-उल-जुहा के दिन दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने से बचने के लिए विशेष धार्मिक त्योहारों पर ड्राई डे मनाया जाता है। राष्ट्रीय त्योहारों पर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में शराब की दुकानें बंद रहती हैं।

    Hero Image
    दिल्ली सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 5 ड्राई डे घोषित किए हैं। फाइल फोटो

    पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने रामनवमी और गुड फ्राइडे सहित महत्वपूर्ण धार्मिक त्योहारों पर शराब की दुकानों को बंद रखने के लिए वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में पांच ड्राई डे घोषित किए हैं।

    दिल्ली में इन दिनों रहेगा ड्राई डे

    शहर सरकार के आबकारी विभाग द्वारा जारी एक हालिया आदेश के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शराब की दुकानें रामनवमी (6 अप्रैल), महावीर जयंती (10 अप्रैल), गुड फ्राइडे (18 अप्रैल), बुद्ध पूर्णिमा (12 मई) और ईद-उल-जुहा (6 जून) को बंद रहेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आबकारी आयुक्त सनी सिंह ने जारी आदेश में कहा कि शराब लाइसेंसधारियों के लिए ड्राई डे दिल्ली आबकारी नियम, 2010 के नियम 52 के प्रावधानों के अनुसार घोषित किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि लाइसेंसधारियों को अपने लाइसेंस प्राप्त परिसर में एक विशिष्ट स्थान पर आदेश प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया गया है।

    क्या होता है ड्राई डे?

    जिस दिन सरकार किसी विशेष त्यौहार या विशेष अवसर पर पूरे राज्य में शराब की बिक्री पर रोक लगाती है, उसे ड्राई डे कहा जाता है। हाल ही में दिल्ली सरकार ने गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के मौके पर 24 नवंबर को ड्राई डे घोषित किया था।

    इस दिन किसी भी हालत में शराब नहीं बेची जाती है। जो दुकानदार या मालिक नियमों का पालन नहीं करता है, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है। अलग-अलग राज्यों में ड्राई डे अलग-अलग होते हैं। यह पूरी तरह से राज्यों के विशेष त्यौहारों और विशेष अवसरों पर निर्भर करता है।

    बता दें कि ड्राई डे का जिक्र पंजाब में 1962 में आबकारी कानून में किया गया था और बाद में केंद्र ने 1950 में इसे पूरे भारत में लागू किया था।

    धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने से बचने के लिए विशेष धार्मिक त्योहारों पर ड्राई डे मनाया जाता है। राष्ट्रीय त्योहारों पर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में शराब की दुकानें बंद रहती हैं।

    इसके अलावा, कई बार चुनाव के दौरान या कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी ड्राई डे घोषित किया जाता है। इसके अलावा दिल्ली सरकार तीन राष्ट्रीय त्योहारों जैसे 15 अगस्त, गांधी जयंती और गणतंत्र दिवस पर शराब की बिक्री पर रोक लगाती है। इनमें कुछ महत्वपूर्ण धार्मिक दिन भी जैसे राम नवमी, ईद, गुरु रविदास जयंती और होली शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए की अनूठी पहल, दिल्ली से इन राज्यों में जाने वालों को नहीं होगी परेशानी