Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Liquor Shop Timings: दिल्ली में बदला शराब की दुकानों के खुलने का समय, जानिए- टाइमिंग

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sat, 08 Aug 2020 01:09 PM (IST)

    Delhi Liquor Shop Timingsदिल्ली में करीब 863 शराब की दुकानें हैं। इसके अलावा 950 बार व क्लब हैं जो कोरोना के चलते 25 मार्च से बंद हैं।

    Delhi Liquor Shop Timings: दिल्ली में बदला शराब की दुकानों के खुलने का समय, जानिए- टाइमिंग

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi liquor shop timings:  शराब की दुकानें अब सुबह 10 दस से रात 10 बजे तक खुलेंगी। अभी तक ये दुकानें सुबह 10 बजे से रात नौ बजे तक खुल रही थीं। इस संबंध में आबकारी विभाग के उपायुक्त संदीप मिश्रा ने बृहस्पतिवार को आदेश जारी किया था, जो शुक्रवार से लागू हो गया है। इससे शराब की बिक्री बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि लॉकडाउन में 25 मार्च से शराब की दुकानें बंद कर दी गई थीं। इसके बाद करीब 40 दिन बाद 4 मई को दोबारा शराब की दुकानें खोली गई तो शराब लेने वालों की कतारें लग गई। इस बीच शारीरिक दूरी का नियम टूटा तो सरकार ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्पेशल कोरोना फीस के नाम पर दाम में 70 फीसद की वृद्धि कर दी थी। इस वृद्धि से सरकार को 4 मई से 25 मई के बीच 127 करोड़ रुपये अतिरिक्त राजस्व शराब से मिला था। हालांकि, शराब की बिक्री कम होने पर यह फीस हटा ली गई थी। दिल्ली में करीब 863 शराब की दुकानें हैं। इसके अलावा 950 बार व क्लब हैं, जो कोरोना के चलते 25 मार्च से बंद हैं।

    यह है आदेश

    दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की राज्य कार्यकरी समति के अध्यक्ष की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए दिल्ली सरकार ने 31 जुलाई 2020 से एल-6, एल-7, एल-8, एल-9 और एल-10 शराब की दुकानों को अब सुबह 10 से रात नौ की बजाय सुबह 10 से रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी है। यह स्थिति तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक जारी रहेगी।

    यह भी जानें

    • दिल्ली में 863 शराब दुकानें हैं।
    • तकरीबन 389 दुकानें निजी हैं।
    • 475 का संचालन दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन (DSIIDC), दिल्ली टूरिज्म ऐंड ट्रांसपोर्टेशन डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन (DTTDC), दिल्ली स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन (DSCSC) और दिल्ली कन्ज्यूमर कोऑपरेटिव होलसेल स्टोर (DCCWS) करते हैं।