Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क हादसे में जान गंवाने वाले दीप सिद्धू की गाड़ी से मिली शराब की बोतलें, परिजनों के दावों से पुलिस हैरान

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Wed, 16 Feb 2022 01:02 PM (IST)

    Deep Sidhu death news हरियाणा के सोनीपत में हुए भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू का शव पंजाब भेजने के बाद स्थानीय पुलिस ने ...और पढ़ें

    Hero Image
    सड़क हादसे में जान गंवाने वाले दीप सिद्धू की गाड़ी से मिली शराब की बोतलें, परिजनों दावे से पुलिस हैरान

    नई दिल्ली/सोनीपत, जागरण संवाददाता। हरियाणा के सोनीपत में हुए भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू का शव पंजाब भेजने के बाद स्थानीय पुलिस ने पत्रकार वार्ता कर कई अहम खुलासे किए हैं। दीप सिंधु के शव पोस्टमार्टम के बाद सोनीपत के एसपी  पत्रकार वार्ता में कहा कि 3 डाक्टरों के पैनल ने  शव का पोस्टमार्टम किया है। वहीं, लापरवाही से गाड़ी चलाने की बात भी सामने आ रही है, जिसके तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, सड़क हादसे पर स्थानीय पुलिस का कहना है कि कुंडली मानेसर पलवल पर हुए हादसे के दौरान दीप सिंधु की गाड़ी से शराब की खुली बोतलें बरामद हुई हैं। वहीं, दीप सिधु के भाई के बयान पर  विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, पुलिस ने बताया कि ड्राइवर और ट्रक मालिक की पहचान हो चुकी है और जल्दी ही ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी की जाएगी। हादसे को लेकर पुलिस का कहना है कि दीप सिधु की गाड़ी ने बादली से केएमपी पर देर शाम 7:15 पर प्रवेश किया था। क्राइम सीन के मुताबिक ट्रक पीछे चल रहा था और  पीछे से ही ट्रक में टक्कर मारी गई है। यह बात महिला साथी से प्राथमिक बातचीत में निकल कर सामने आई है। महिला मित्र रीना ने बताया कि 13 फरवरी को अमेरिका से से भारत आई थी।

    मौके पर क्राइम सीन टीम ने 25 से 30 मीटर के स्पीड मार्क पाए हैं। इसके साथ ही गाड़ी में शराब की खुली बोतलें भी मिली हैं। उधर, परिजनों का कहना कि दीप सिद्धू कोई नशा नहीं करता था।