Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Liqour Discount Offer: पीने के शौकीनों के लिए दिल्ली से आ रही Bad News, खत्म होगा शराब-बियर पर डिस्काउंट !

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jul 2022 09:24 AM (IST)

    Delhi Liqour Discount Offer दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार की नई शराब नीति के खिलाफ उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो से जांच की सिफारिश की है। इसके बाद दिल्ली सरकार की ओर से यह बड़ा निर्णय किया गया है।

    Hero Image
    पीने के शौकीनों के लिए दिल्ली से आ रही बुरी खबर, सस्ती शराब का ऑफर हो सकता है बंद

    नई दिल्ली, जागरण ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने नई शराब नीति (Delhi New Excise Policy) में एक बड़ा बदलाव करने की घोषणा की है। इसके तहत अब नई शराब नीति हूबहू लागू नहीं होगी। इसके चलते आगामी 1 अगस्त से देश की राजधानी दिल्ली में पुराने तरीके से ही शराब मिलेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या दिल्ली में अब नहीं रहेगा सस्ती शराब का ऑफर?

    दरअसल, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने नई शराब नीति में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए सीबीआइ जांच की सिफारिश की है। इस बीच खबर आई है कि दिल्ली सरकार ने राजधानी में शराब की खुदरा बिक्री की पुरानी व्यवस्था पर लौटने का फैसला किया है। इसके बाद सरकार खुद शराब बेचेगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि संभवतया अब दिल्ली में सस्ती शराब का ऑफर खत्म हो सकता है।

    31 जुलाई (रविवार) के बाद लग सकता है सस्ती शराब के ऑफर पर विराम 

    दिल्ली आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार, राजधानी में आगामी 1 अगस्त से शराब की खुदरा बिक्री की पुरानी व्यवस्था बहाल की जाएगा। दरअसल, दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 (Delhi Excise Policy 2021-22) को 31 मार्च के बाद दो बार दो-दो महीने के लिए बढ़ाया गया। अब 31 जुलाई को इस पर पूर्णविराम लग जाएगा।

    नामी ब्रांड्स की शराब और बियर पर मिल रही है छूट

    पिछले कई महीनों से दिल्ली में शराब और बियर की कीमतों में 30 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। इनमें वंडर वुमेन फेस्ट में बीबा, वेरो मोडा जैसे नामी ब्रांड्स भी हैं। इनकी शराब पर 70 प्रतिशतक तक की छूट है। माना जा रहा है कि इन ब्रांड्स पर छूट का सिलसिला 1 अगस्त या फिर अगले कुछ दिनों में खत्म हो सकता है।

    दो दिन पहले मिला था बदलाव का इशारा

    दिल्ली आबकारी विभाग का प्रभार संभाल रहे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बदलाव के बाबत दो दिन पहले बृहस्पतिवार को ही इशारा कर दिया था। उन्होंने दिल्ली आबकारी विभाग को नई शराब नीति के आने तक छह महीने के लिए आबकारी की पुरानी व्यवस्था पर लौटने का निर्देश दिया था।

    अधिकारियों की मानें तो आबकारी विभाग अब भी नई आबकारी नीति 2022-23 पर काम कर रहा है। इसमें  शराब घर तक पहुंचाने (Online Alcohol Delivery in Delhi) के साथ कई अन्य सिफारिशें भी शामिल हैं। इस मसौदा नीति को अभी उपराज्यपाल वी के सक्सेना के पास नहीं भेजा गया है।  

    Delhi Excise Policy: 1 अगस्त से दिल्ली में सरकार फिर से खुद बेचेगी शराब, फैसले पर आई कांग्रेस-भाजपा की प्रतिक्रिया