Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, गर्मी से मिली राहत
Delhi Weather दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने रविवार को कहा था कि अगले 24 घंटों में दिल्ली में गरज और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की स ...और पढ़ें

नई दिल्ली, एजेंसीः राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में सोमवार तड़के झमाझम बारिश हुई, जिससे गर्मी से राहत मिली।
गौरतलब है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार रात दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने की भविष्यवाणी की थी।
IMD ने अपने बुलेटिन में ट्वीट किया कि अगले 2 घंटों में दिल्ली, एनसीआर (बहादुरगढ़, गुरुग्राम) हांसी, महम, रोहतक, झज्जर, फरुखनगर, नूंह (हरियाणा) के कुछ स्थानों और आसपास के इलाकों में 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी/गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगी।
इस बीच, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने रविवार को कहा था कि अगले 24 घंटों में दिल्ली में गरज और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
ऐसा रहेगा तापमान
आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में सोमवार को अधिकतम 35 और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की उम्मीद है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।