Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कौन है जिसमें कमी नहीं, आसमान के पास भी तो जमीं नहीं’; 'जागरण संवादी' कार्यक्रम में बोले दिल्ली के उपराज्यपाल

    Jagran Samvadi दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के नार्थ कैंपस स्थित कॉन्फ्रेंस सेंटर में आयोजित जागरण संवादी कार्यक्रम में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना शामिल हुए। एलजी ने कहा कि हिंदी इस देश की सबसे सशक्त भाषा है। उन्होंने आगे कहा कि हिंदी की विकास यात्रा में जागरण की भूमिका बहुत ही अद्भुत है। LG बोले हिंदी देश ही नहीं बल्कि विश्व में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

    By Nimish Hemant Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Fri, 13 Sep 2024 04:22 PM (IST)
    Hero Image
    Delhi News: हिंदी की विकास यात्रा में जागरण की भूमिका अद्भुत: सक्सेना

    नेमिष हेमंत, नई दिल्ली। अभिव्यक्ति के उत्सव ‘जागरण संवादी’ की बृहस्पतिवार को दिल्ली में जोरदार शुरुआत हुई। उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxsena) ने इस दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ किया।

    दिल्ली में पहली बार होने वाले इस आयोजन को खास बताते हुए उपराज्यपाल ने कहा, यह एक ऐसा मंच है, जिस पर साहित्य, कला व शिक्षा की बड़ी-बड़ी हस्तियों की मौजूदगी में विभिन्न सम-सामयिक विषयों पर चर्चा होगी।

    ‘हिंदी हैं हम’ अभियान की उपराज्यपाल ने की सराहना

    किसी भी गंभीर विषय का हल तलाशने और दिशा देने के लिए उसपर चर्चा और सीधा संवाद ही सबसे प्रभावशाली माध्यम है। एलजी ने हिंदी की समृद्धि एवं विकास यात्रा में दैनिक जागरण के योगदान को अद्भुत बताते हुए इस क्रम में पिछले आठ वर्षों से जारी ‘हिंदी हैं हम’ अभियान की सराहना की। दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस स्थित कान्फ्रेंस सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में उपराज्यपाल ने कहा, हिंदी इस देश की सबसे सशक्त भाषा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हिंदी को लेकर सोच में तेजी से आ रहा बदलाव-एलजी

    वैश्विक मंच पर भी आज हिंदी को लेकर सोच में तेजी से बदलाव आ रहा है। हमें गर्व होना चाहिए कि आज हमारी भाषा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस्तेमाल की जा रही है। हमारे पीएम आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय मंच पर हिंदी में ही भाषण करते हैं। आज दूतावासों के राजनयिक हिंदी में बात करने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि 70 करोड़ हिंदी भाषी से जुड़ना है तो उनकी भाषा में ही बात करनी होगी।

    उद्घाटन सत्र में डीयू के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने संवादी के आयोजन के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय को चुनने पर जागरण का आभार जताते हुए कहा कि हिंदी को बढ़ाने की दैनिक जागरण की मुहिम में जुड़ना हमारे लिए गर्व की बात है। हिंदी हर जन, मन, सिनेमा और राजनीति की भाषा है, लेकिन हिंदी को राजनीति से दूर रखने की जरूरत है। पीएम ने संकल्प लिया है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाएंगे, तो चार से 20 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था होने में भी हिंदी का भारी योगदान होगा।

    कार्यक्रम में कई लोगों ने की शिरकत

    हिंदी देश ही नहीं, बल्कि विश्व में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। दैनिक जागरण के कार्यकारी संपादक विष्णु प्रकाश त्रिपाठी ने जागरण के गुणसूत्र में हिंदी के शामिल होने का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके संस्थापक पूर्णचंद्र गुप्त का हिंदी के प्रति आग्रह शुरू से था, इसलिए उन्होंने हिंदी प्रचार समिति की स्थापना की थी। उन्होंने हिंदी भाषा के साथ ही भारतीय संस्कृति व संस्कारों के प्रचार-प्रसार के लिए एक समाचार पत्र की संकल्पना की, जो दैनिक जागरण के रूप में सामने हैं।

    इसके पूर्व दीप प्रज्वलन, पुष्पांजलि व राष्ट्रगान के साथ जागरण संवादी का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर दैनिक जागरण के प्रधान संपादक संजय गुप्त, दिल्ली टीचर्स यूनिर्विसटी के कुलपति प्रो. धनंजय जोशी, प्रो. श्रीप्रकाश सिंह, प्रो. रवि टेकचंदाणी व प्रो. रजनी अब्बी के साथ ही बड़ी संख्या में छात्र व प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे।

    उपराज्यपाल का शायराना अंदाज: इस दौरान उपराज्यपाल के शायराना अंदाज ने खूब तालियां बटोरीं। उन्होंने कहा, ‘कौन है जिसमें कमी नहीं है, आसमान के पास भी तो जमीं नहीं है।’ साथ ही छात्रों को जीवन में चुनौतियों से लड़ने का संदेश देते हुए कहा ‘अंधेरों की साजिशें रोज-रोज होती हैं, पर उजाले की जीत हर रोज होती है।’

    यह भी पढ़ें: शिक्षा को समावेशी बनाने पर एकमत हैं छात्र संगठन, व्यापारीकरण के खिलाफ एकजुट होने पर दिया गया बल