'केजरीवाल ने शकूर बस्ती के बारे में जो बयान दिया, वह सरासर झूठ', LG ने पूर्व CM पर लगाए आरोप
एलजी वीके सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल के शकूरबस्ती रेलवे झुग्गी कैंप के दौरे और लैंड यूज चेंज के दावों को खारिज कर दिया है। एलजी ने कहा कि केजरीवाल ने सरासर झूठ बोला है। डीडीए ने इस बस्ती का लैंड यूज चेंज नहीं किया है और न ही कोई डेमोलेशन या खाली कराने का नोटिस दिया है। केजरीवाल जानबूझकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। एलजी वीके सक्सेना ने रविवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के शकूरबस्ती रेलवे झुग्गी कैंप का दौरा करने व उनके द्वारा यहां के लैंड यूज चेंज करने वाले बयान को कोरा झूठ करार दिया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एलजी ने कहा कि केजरीवाल ने शकूर बस्ती के बारे में जो बयान दिया, वह सरासर झूठ है।
उन्होंने डीडीए की 27 दिसंबर की बोर्ड बैठक का हवाला देते हुए कहा कि डीडीए ने इस बस्ती का लैंड यूज चेंज कर दिया है। ऐसे में मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि न तो डीडीए ने इस जमीन का कोई लैंड यूज चेंज किया है और न कोई उसने यहां कोई डेमोलेशन या खाली कराने का नोटिस दिया है। इस मुद्दे पर केजरीवाल जान बूझकर कोरा झूठ बोल रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
केवल चर्चा हुई है, कोई निर्णय नहीं हुआ: LG
एलजी ने कहा कि 27 दिसंबर की बोर्ड बैठक में रेलवे की जिस जमीन के ट्रांसपोर्टेशन से रेजीडेंशियल में लैंड यूज चेंज करने की चर्चा हुई थी, वह रेलवे की दूसरी खाली जमीन है लेकिन इस मुद्दे पर भी अभी केवल चर्चा ही हुई है, कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है।
विधायकों से बात की होती तो झूठ नहीं बोलते केजरीवाल: LG
एलजी ने कहा कि साथ ही मैं अरविंद केजरीवाल को यह भी बताना चाहता हूं कि डीडीए की उस बोर्ड बैठक में केजरीवाल के दो विधायक सोमनाथ भारती व दिलीप पांडेय भी मौजूद थे। अगर केजरीवाल ने अपने दोनों विधायकों से ही बात कर ली होती तो शायद वे झूठ नहीं बोलते।
एलजी ने केजरीवाल पर तंज भी कसा
एलजी ने केजरीवाल को सलाह देते हुए कहा कि उनको मेरी सलाह है कि वे तत्काल प्रभाव से इस संबंध में झूठ बोलना बंद करें अन्यथा डीडीए उनके विरुद्घ कार्रवाई करेगा। इस दौरान एलजी ने केजरीवाल पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि यदि केजरीवाल उस बस्ती में कुछ अंदर तक चले होंगे तो उन्हें बस्ती की बदहाली अवश्य दिखाई दी होगी। यहां लोग कैसी बदहाली में जिंदगी जी रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वहां की सफाई, पानी की सप्लाई, स्वास्थ्य विभाग, डूसिब एमसीडी सब कुछ अरविंद केजरीवाल के अंडर में हैं। जहां तक डीडीए का सवाल है तो उसने पीएम की जहां झुग्गी-वहीं मकान योजना के तहत सभी झुग्गीवालों को आधुनिक सुविधाओं से लैस फ्लैट दिए हैं। ये लोग अब इन फ्लैटों में सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन गुजार रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।