Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi LG approves PTVT contract: 410 अंशकालिक व्यावसायिक शिक्षकों को बड़ी राहत, पढ़ें पूरा आदेश...

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 03:23 PM (IST)

    दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकारी स्कूलों में 410 अंशकालिक व्यावसायिक शिक्षकों (पीटीवीटी) की सेवा निरंतरता और बढ़े हुए पारिश्रमिक को मंजूरी दे दी है। यह निर्णय मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगा जिससे शिक्षकों को आर्थिक स्थिरता मिलेगी और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण व्यावसायिक शिक्षा सुनिश्चित होगी। दिल्ली सरकार ने इसके लिए 36 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है।

    Hero Image
    शिक्षकों को आर्थिक स्थिरता मिलेगी और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण व्यावसायिक शिक्षा। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    डिजिटल डेस्‍क, नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकारी स्कूलों में 410 अंशकालिक व्यावसायिक शिक्षकों (पीटीवीटी) की सेवा निरंतरता और बढ़े हुए पारिश्रमिक को मंजूरी दे दी है। यह निर्णय मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगा, जिससे शिक्षकों को आर्थिक स्थिरता मिलेगी और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण व्यावसायिक शिक्षा सुनिश्चित होगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    36 करोड़ रुपये का बजट स्‍वीकृत

    दिल्ली सरकार ने इसके लिए 36 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। यह कदम शिक्षा क्षेत्र में सुधार और कौशल विकास को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 

    सक्सेना ने आतिथ्य और पर्यटन व्यावसायिक स्ट्रीम के तहत नियुक्त 02 संविदा अंशकालिक व्यावसायिक शिक्षकों के अनुबंध नवीनीकरण को 1 मार्च 2025 से 28 फरवरी 2026 की अवधि के लिए मंजूरी दी है। इस प्रस्ताव में दिल्ली के 04 सरकारी सहायता प्राप्त वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में वर्तमान में तैनात 09 अंशकालिक व्यावसायिक शिक्षकों की शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए सेवा विस्‍तार भी शामिल है।

    पीटीवीटी शिक्षक किसे कहते हैं?

    पीटीवीटी शिक्षक विभिन्न व्यावसायिक विषयों जैसे कंप्यूटर, रिटेल, और हॉस्पिटैलिटी आदि में छात्रों को प्रशिक्षित करते हैं। इस निर्णय से शिक्षकों का मनोबल बढ़ेगा और स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा का स्तर और मजबूत होगा। उपराज्यपाल ने इस पहल को शिक्षा के क्षेत्र में एक सकारात्मक कदम बताया है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में उम्र पूरी चुके गाड़ियों पर बैन लगाने के फैसले पर LG सक्सेना सख्त, सरकार को पुनर्विचार का दिया सुझाव

    505 पीटीवीटी में से 410 आकस्मिक वेतन पर

    इस संबंध में विभाग ने बताया कि सेवानिवृत्ति और नई भर्ती न होने के कारण पीटीवीटी की संख्या लगातार घट रही है। इस कारण कौशल शिक्षा में निरंतरता के लिए मौजूदा शिक्षकों को बनाए रखना महत्वपूर्ण है। दिल्ली सरकारी स्कूलों में वर्तमान में कार्यरत 505 पीटीवीटी में से 410 आकस्मिक वेतन पर हैं, जिनकी सेवा निरंतरता को अब मंजूरी मिल गई है। वहीं, शेष 95 अस्थायी पदों पर कार्यरत हैं, जिनका नवीनीकरण वित्त विभाग की सहमति से प्रतिवर्ष किया जाता है।

    पीटीवीटी शिक्षक कक्षा 9 से 12 के छात्रों को करते हैं 'कुशल' 

    अंशकालिक व्यावसायिक शिक्षक 1970 के दशक के अंत और 2000 के दशक की शुरुआत से दिल्ली के स्कूलों में आकस्मिक या संविदा आधार पर सेवा दे रहे हैं। उन्हें मूल रूप से व्यावसायिक विषय पढ़ाने के लिए नियुक्त किया गया था और वे अब भी राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचे (NSQF) के तहत ऐसा कर रहे हैं, जिसे CBSE ने पहले के व्यावसायिक स्ट्रीम के स्थान पर शुरू किया था। ये शिक्षक वर्तमान में कक्षा 9 से 12 के छात्रों को NSQF के अनुरूप कौशल-आधारित शिक्षा प्रदान करने में संलग्न हैं।