Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में छठ पूजा के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित, LG सक्सेना की चिट्ठी के बाद CM आतिशी ने लिया फैसला

    Updated: Fri, 01 Nov 2024 04:44 PM (IST)

    दिल्ली में छठ पूजा के अवसर पर 7 नवंबर 2024 को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखकर इस संबंध में अनुरोध किया है। उन्होंने लिखा- छठ पूजा एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है जो चार दिनों तक मनाया जाता है। इस दिन अस्ताचल सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित किया जाता है।

    Hero Image
    छठ पूजा के दिन सार्वजनिक अवकाश की सीएम आतिशी ने की घोषणा।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने छठ पूजा के मौके पर 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने को कहा है। उन्होंने लिखा- छठ पूजा दिल्ली के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है। इसके अनुसार, दिल्ली सरकार ने 7 नवंबर 2024 को 'छठ पूजा' के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM आतिशी ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी है कि दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि 7 नवंबर को छठ के त्योहार की छुट्टी होगी कि सभी पूर्वांचली भाई-बहन धूम-धाम से छठ का त्योहार मना सकें।

    एलजी सक्सेना ने लिखी थी चिट्ठी

    इससे पहले, दिल्ली उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखकर छठ पूजा के अवसर पर 7 नवंबर, 2024 को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए फाइल आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था।

    उन्होंने चिट्ठी में लिखा- कुछ ही दिनों में हम छठ मना रहे होंगे। आस्था का यह महापर्व चार दिनों तक मनाया जाता है, जिसमें तीसरा दिन जब अस्ताचल सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित किया जाता है, सबसे महत्वपूर्ण होता है। 

    अवकाश की फाइल आगे बढ़ाने का किया आग्रह

    उन्होंने लिखा- इस वर्ष 7 नवंबर को पड़ने वाला यह दिन पहले से ही रिस्ट्रिक्टेट अवकाश के रूप में घोषित है। मेरा आग्रह है कि सरकार 7 नवंबर 2024 (गुरुवार) को पूर्णकालिक अवकाश के रूप में घोषित करे और इससे संबंधित फाइल शीघ्रातिशीघ्र प्रेषित की जाए।

    दिल्ली-एनसीआर में धूमधाम से मनाया जाता है छठ

    मालूम हो कि लोक आस्था का पर्व छठ एनसीआर में भी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। एनसीआर में पूर्वांचल समाज के लोग काफी बड़ी संख्या में रहते हैं। बड़ी संख्या में लोग यमुना किनारे तो बहुत से लोग घर के आसपास छोटे-छोटे तालाब बनाकर पूजा करते हैं।

    यह भी पढ़ेंः Delhi Air Pollution: दिल्ली में अब प्रदूषण पर लगेगी लगाम? पर्यावरण मंत्री ने 200 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन को दिखाई हरी झंडी

    comedy show banner
    comedy show banner