Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नालों की सफाई को लेकर एलजी ने की दिल्ली सरकार की तारीफ, कही बड़ी बात

    By sanjeev Gupta Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 25 May 2025 10:09 PM (IST)

    दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार द्वारा नालों की सफाई और जलभराव को कम करने के प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि सिंचाई और बाढ़ नियं ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार के प्रयासों की सराहना की है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। एलजी वीके सक्सेना ने नालों की सफाई सुनिश्चित करने और जलभराव को कम करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की है।

    रविवार को एक्स पर नालों के वीडियो जारी करते हुए उन्होंने कहा कि नई सरकार के शासन के प्रयास वाकई संतोषजनक हैं।

    उन्होंने ट्विटर पर लिखा, यह देखकर अच्छा लगा कि सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग भारी अप्रत्याशित बारिश के बीच भी हमारे नालों को प्रवाहमान बनाने और जलभराव को कम करने के प्रयास कर रहा है।

    एलजी ने लिखा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निरंतर प्रयासों, फील्ड विजिट और मॉनिटरिंग के नतीजे दिखने लगे हैं। एक दशक से भी अधिक समय से उपेक्षित इस समस्या को पूरी तरह से ठीक होने में समय लगेगा। लेकिन, नई सरकार के प्रयास वाकई संतोषजनक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें