Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dilip Kumar Death News: एक्टर दिलीप कुमार का दिल्ली से एक रिश्ता ऐसा भी, जानना नहीं चाहेंगे

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Wed, 07 Jul 2021 09:08 AM (IST)

    Dilip Kumar Death News बॉलीवुड की दुनिया में ट्रेजेडी किंग के नाम से मशूहर दिलीप कुमार यूं तो बहुत बार देश की राजधानी दिल्ली आए होंगे लेकिन उनका इस शहर से एक खास रिश्ता था और यह बंधन उनकी पत्नी यानी सायरा बानी की वजह से था।

    Hero Image
    Dilip Kumar Death News: दिलीप कुमार का दिल्ली से एक रिश्ता ऐसा भी, जानना नहीं चाहेंगे

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। बॉलीवुड के असली बादशाह और उम्दा एक्टर दिलीप कुमार ने 98 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में उनका इलाज करने वाले पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. जलील पारकर ने अभिनेता दिलीप कुमार के 98 वर्ष की आयु में निधन की पुष्टि की है। बॉलीवुड की दुनिया में ट्रेजेडी किंग के नाम से मशूहर दिलीप कुमार यूं तो बहुत बार देश की राजधानी दिल्ली आए होंगे, लेकिन उनका इस शहर से एक खास रिश्ता था और यह बंधन उनकी पत्नी यानी सायरा बानो की वजह से था। दरअसल, दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो की मां नसीम बानो अपने समय की मशहूर एक्ट्रेस रही थी और नानी छमिया बाई यानि शमशाद बेगम दिल्ली की मशहूर गायिका थी। इस लिहाज से दिल्ली की रहने वाली शमशाद बेगम एक्टर दिलीप कुमार की ननिया सास थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि दिलीप कुमार ने 1966 में सायरा बानो से शादी की थी। यह कम हैरान करने वाली नहीं है कि जिस समय दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी हुई थी उस समय सायरा बानो 22 और दिलीप साहब 44 साल के थे। 

    गौरतलब है कि यह गीत दिलीप कुमार पर फिल्माया गया था, जिसे तलत महमूद ने आवाज दी थी और उनकी ननिया सास शमशाम बेगम ने अभिनेत्री को आवाज दी थी।

    तलत महमूद: मिलते ही आंखें दिल हुआ दीवाना किसी का

    शमशाद बेगम: मिलते ही आँखें दिल हुआ दीवाना किसी का

    तलत महमूद: अफ़साना मेरा बन गया, अफ़साना किसी का

    शमशाद बेगम: अफ़साना मेरा बन गया, अफ़साना किसी का

    तलत महमूद: पूछो ना मोहब्बत का असर, हाय न पूछो

    हाय ना पूछो

    शमशाद बेगम: पूछो ना मोहब्बत का असर, हाय न पूछो

    हाय ना पूछो

    तलत महमूद: दम भर में कोई हो गया, परवाना किसी का

    शमशाद बेगम: दम भर में कोई हो गया, परवाना किसी का

    शमशाद बेगम और तलत : अफ़साना मेरा बन गया, अफ़साना किसी का

    मिलते ही आंखें दिल हुआ दीवाना किसी का

    तलत महमूद: हंसते ही ना आ जायें कहीं, आंखों में आँसू

    आंखों में आंसू

    शमशाद बेगम: हंस्ते ही ना आ जायें कहीं, आँखों में आँसू

    आखों में आंसू

    तलत महमूद: भरते ही छलक जाये ना, पैमाना किसीका

    शमशाद बेगम: भरते ही छलक जाये ना, पैमाना किसीका

    शमशाद बेगम और तलत : अफ़साना मेरा बन गया, अफ़साना किसी का

    यहां पर बता दें कि सायरा बानो  की नानी की गिनती तब के उम्दा गायिकाओं में होती थी, लेकिन उनका गाया कोई गीत सायरा बानो पर नहीं फिल्माया गया है।

    गौरतलब है कि दिलीप कुमार काफी दिनों से कई तरह की शारीरिक समस्याओं के चलते मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती थे। इसके बाद बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर उनके करोड़ों चाहने वालों तक उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे थे। इस बीच इंटरनेट मीडिया पर दिलीप कुमार ने निधन की अफवाहें उड़ी थी और आखिकार अब यह अफवाह नहीं हकीकत है कि महान एक्टर दिलीप कुमार साहब इस दुनिया में नहीं रहे।

    वहीं, पति दिलीप कुमार की मौत की अफवाहों पर पत्नी सायरा बानो ने नाराजगी भी जताई  थी, इसके  साथ ही उन्होंने कहा था कि वे दो से तीन दिन में घर लौट आएंगे। दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से सायरा बानो ने लिखा था कि व्हाएट्सएप फॉरवर्ड पर यकीन मत करिए। साब की हालत स्थिर है। शुक्रिया आपने दिल से दुआएं और प्रार्थनाएं कीं। डॉक्टर्स के मुताबिक, वो दो-तीन दिन में घर पर होंगे। इंशाल्लाह।

    बताया जा रहा है कि दिलीप कुमार के फेफड़ों में पानी भरने की शिकायत सामने आई थी। एक इंटरव्यू में अस्पताल के डॉ. जलील पारकर ने बताया था कि उनके फेफड़ों में पानी जमा हो गया। इसलिए उन्हें भर्ती किया गया। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते पिछले साल दिलीप कुमार के दो छोटे भाइयों का निधन हो गया था। 21 अगस्त 2020 को 88 साल के असलम का और फिर 2 सितंबर 2020 को 90 साल के अहसान चल बसे।