Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Late Trains List: नांदेड़ एक्सप्रेस सहित देरी से चल रहीं 30 ट्रेनें, अब भी कई ट्रेनें छह घंटे से भी ज्यादा हैं डिले

    Updated: Tue, 27 Feb 2024 02:14 PM (IST)

    कोहरे की समस्या लगभग समाप्त हो चुकी है लेकिन रेलवे यात्रियों की परेशानी दूर नहीं हुई है। अभी भी कई ट्रेनें घंटों देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं। मंगलवार को दिल्ली आने वाली नांदेड़ एक्सप्रेस सहित 30 से अधिक ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। कई ट्रेनें पांच से नौ घंटे विलंब से दिल्ली पहुंचेंगी जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

    Hero Image
    रेलवे स्टेशन पर इंतजार करते यात्री। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। कोहरे की समस्या लगभग समाप्त हो चुकी है, लेकिन रेलवे यात्रियों की परेशानी दूर नहीं हुई है। अभी भी कई ट्रेनें घंटों देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं।

    मंगलवार को दिल्ली आने वाली नांदेड़ एक्सप्रेस सहित 30 से अधिक ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। कई ट्रेनें पांच से नौ घंटे विलंब से दिल्ली पहुंचेंगी जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

    कुछ ट्रेनों के प्रस्थान के समय में होगा बदलाव

    इससे कुछ ट्रेनों के प्रस्थान समय में भी बदलाव होने की संभावना है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अलग-अलग रेलखंड पर नई रेल लाइन बिछाने व अन्य निर्माण कार्य किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कारण ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो रही है। जरूरत के अनुसार कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया जा रहा है।

    तीन घंटे से अधिक देरी से दिल्ली पहुंचने वाली मुख्य ट्रेनें

    • नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस-पौने नौ घंटे
    • रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस-पौने छह घंटे
    • सीएसएमटी-अमृतसर एक्सप्रेस-सवा पांच घंटे
    • डॉ. अंबेडकर नगर-माता वैष्णो देवी कटड़ा मालवा एक्सप्रेस-सवा चार घंटे
    • मालदा टाउन-बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस-पौने चार घंटे
    • चेन्नई-हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस-साढ़े तीन घंटे
    • बरौनी-नई दिल्ली हमसफर क्लोन एक्सप्रेस-सवा तीन घंटे
    • विशाखापट्टनम-नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस-सवा तीन घंटे
    • तांबरम-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस-सवा तीन घंटे
    • मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़-पुरानी दिल्ली पदमावत एक्सप्रेस-तीन घंटे