Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Make In India का कमाल! देर रात मॉल के बाहर लंबी लाइन और मचा हल्ला, पूछने पर पता चला ये हैं iPhone 16 के दीवाने

    Updated: Fri, 20 Sep 2024 02:42 PM (IST)

    Apple ने 9 सितंबर को iPhone 16 सीरीज का अनावरण किया। अब टेक दिग्गज ने भारत में नई पीढ़ी के iPhones की बिक्री शुरू कर दी है और लोग उन्हें खरीदने के लिए उत्साहित हैं। देश के अलग-अलग आउटलेट्स पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। दिल्ली के साकेत मॉल में ऐसी ही दीवानों की लंबी लाइन रात से ही लगी हुई है।

    Hero Image
    Iphone 16 के लॉन्च का पहला दिन और दुनियाभर में एप्पल स्टोर्स के बाहर लगीं कतारें। मोहम्मद रईस (जागरण)/रॉयटर्स

     जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। भारत में Iphone प्रेमियों के लिए आज का दिन किसी 'wow moment' से कम नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि आईफोन का नया वर्जन आईफोन 16 आज मार्केट में आ गया है और सबसे बड़ी बात ये है कि यह फोन Make In India है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में सिर्फ दो जगह दिल्ली और मुंबई के रिटेल स्टोर पर phone 16 मिल रहे हैं। यही वजह है कि जिन लोगों ने फोन बुक कराया है उनकी लंबी लाइन रात से ही दिल्ली दिल्ली के साकेत मॉल और मुंबई के एप्पल बीकेसी के बाहर लगी है।

    लॉन्च के पहले दिन आइफोन-16 खरीदने साकेत मॉल में लगी कतार

    साकेत मॉल की तस्वीर।

    एप्पल का आईफोन-16 लॉन्चिंग के पहले ही दिन दुनियाभर में धमाल मचा रहा है। एप्पल स्टोर पर प्री बुकिंग वालों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं।

    दक्षिणी दिल्ली के साकेत मॉल में भी कुछ ऐसा ही नजारा शुक्रवार को देखने को मिल रहा है। एप्पल के स्टोर पर सुबह से ही प्री बुकिंग वालों की लंबी लाइन लगी है।

    वहीं दूसरी ओर बुकिंग कराने वाले भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। लोगों की भीड़ नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाकर्मी भी लगाए गए हैं।

    चीन में iPhone 16 का क्रेज। रॉयटर्स

    रात से ही दिल्ली के साकेत मॉल और मुंबई के बीकेसी के बाहर बाहर 300-400 लोग इंतजार करते रहे। सुबह 7:30 बजे मॉल खुलते ही अंदर स्टोर के पास लाइन लग गई।

    मुंबई में एप्पल स्टोर के बाहर लगी लोगों की लाइन। पीटीआई

    चीन के एक एप्पल स्टोर का नजारा। रॉयटर्स