Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में बड़ा हादसा: अचानक धंसती चली गई जमीन, निगल लिए दो बाइक और एक कुत्ता

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Sat, 25 Feb 2023 12:18 AM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली के आरके पुरम सेक्टर-सात में शुक्रवार को अचानक एक बड़ा हादसा सामने आया जहां सड़क अचानक धंसने लगी और देखते ही देखते कई फुट गहरा गड्ढा हो गया। इस दौरान उस सड़क पर खड़ी दो बाइक और एक कुत्ता सड़क धंसने से बने गड्ढे में गिर गए।

    Hero Image
    दिल्ली में बड़ा हादसा: अचानक धंसती चली गई जमीन, निगल लिए दो बाइक और एक कुत्ता

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दक्षिणी दिल्ली के आरके पुरम सेक्टर-सात में शुक्रवार को अचानक एक बड़ा हादसा सामने आया जहां सड़क अचानक धंसने लगी और देखते ही देखते कई फुट गहरा गड्ढा हो गया। इस दौरान उस सड़क पर खड़ी दो बाइक और एक कुत्ता सड़क धंसने से बने गड्ढे में गिर गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि इससे किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार कम से कम 10 फीट गहरी जमीन धंस गई है। इसका सीसीटीवी फुटेज भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और जल बोर्ड के अधिकारी भी पहुंच गए।

    उस जगह को घेर करके आगे की कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय निवासी और प्रत्यक्षदर्शी बब्लू देव ने बताया कि दोपहर एक बजे के आसपास यह हादसा हुआ है। यहां पिछले कुछ समय से जल बोर्ड का काम चल रहा था। लेकिन उन्होंने ठीक ढंग से काम पूरा नहीं किया था, जिसकी वजह से अचानक जमीन 10 फुट नीचे धंस गई। मामले में जल बोर्ड का पक्ष लेने के लिए स्थानीय विधायक से संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।