Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वयोवृद्ध भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की फिर बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती

    Lal Krishna Advanis health भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को न्यूरो संबंधी परेशानी के चलते दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 96 वर्षीय आडवाणी का इलाज अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में चल रहा है। फिलहाल वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। पढ़े हेल्थ से संबंधित पूरी अपेडट।

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Sat, 14 Dec 2024 11:57 AM (IST)
    Hero Image
    उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली।LK Advani admitted Apollo Hospital: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वयोवृद्ध नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी अपोलो अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। वह आईसीयू में भर्ती हैं। उन्हें न्यूरो से संबंधित परेशानी है।

    अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। 96 वर्षीय लालकृष्ण आडवाणी फिलहाल डॉक्टर की निगरानी में हैं।

    आडवाणी अपोलो अस्पताल में दो बार पहले भी हो चुके हैं एडमिट

    इससे पहले आडवाणी इसी साल जुलाई के पहले हफ्ते में और अगस्त के महीने में भी दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। दो दिन चिकित्सकीय देखरेख में रखने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। उन्हें न्यूरोलॉजी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में रखा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Aiims में भी किया गया था भर्ती

    अपोलो से पहले आडवाणी को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( दिल्ली एम्स) में भर्ती किया गया था और वहां रातभर रखने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

    अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में पूर्व गृहमंत्री को इस वर्ष सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किया गया। चूंकि वरिष्ठ नेता राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में शामिल नहीं हो सके, इसलिए उन्हें उनके घर पर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

    आडवाणी भाजपा के संस्थापकों में से एक

    लाल कृष्ण आडवाणी भाजपा के संस्थापकों में से एक हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्य हैं। लाल कृष्ण आडवाणी मंदिर आंदोलन के अंतिम चरण के अग्रदूतों में से एक थे, जब उन्होंने समर्थन जुटाने के लिए सोमनाथ से अपनी रथ यात्रा शुरू की थी।

    पीएम मोदी ने घर जाकर आडवाणी को घर जाकर दी थी शुभकामनाएं

    8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए दिग्गज नेता के आवास पर गए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट:

    "आडवाणी जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। यह जन्मदिन और भी खास है क्योंकि नेता को इस साल भारत रत्न से सम्मानित किया गया है। वह देश के सम्मानित नेताओं में से एक हैं जिन्होंने विकास के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है। मैं देश के लिए उनकी दीर्घायु की प्रार्थना करता हूं और स्वस्थ जीवन।" पीएम मोदी ने कहा, "आडवाणीजी को उनकी बुद्धि और समृद्ध अंतर्दृष्टि के लिए हमेशा सम्मान दिया गया है। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे कई वर्षों तक उनका मार्गदर्शन मिला।"

    यह भी पढ़ें: Delhi schools bomb threat: दिल्ली के स्कूलों को फिर बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस जांच में जुटी