पुलिस कालोनी में दो सब इंस्पेक्टरों के घरों में हो गई लाखों की चोरी, अब तक हाथ नहीं लगा सुराग
सरिता विहार थाना पुलिस के साथ मिलकर कई टीम मामले की जांच कर रही हैं। इसके बावजूद पुलिस टीम आरोपितों की पहचान भी नहीं कर पाई है। ऐसे में पुलिस की जांच पर सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि पुलिस कालोनी जिला पुलिस उपायुक्त कार्यालय में ही बनी हुई है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। सरिता विहार स्थित पुलिस कालोनी में दो सब इंस्पेक्टरों के घरों में हुई चोरी के मामले में अब तक बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है। सरिता विहार थाना पुलिस के साथ मिलकर कई टीम मामले की जांच कर रही हैं। इसके बावजूद पुलिस टीम आरोपितों की पहचान भी नहीं कर पाई है। ऐसे में पुलिस की जांच पर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि पुलिस कालोनी जिला पुलिस उपायुक्त कार्यालय में ही बनी हुई है। यहां हर समय पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। वहां बदमाशों ने सेंध लगाकर 7 दिसंबर की रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच के बाद भी आरोपितों की पहचान नहीं हो पाई है। सीसीटीवी फुटेज में जिस समय चोरी की वारदात हुई है, उस समय बड़ी संख्या में लोगों का उपायुक्त कार्यालय में आना-जाना हुआ है। यहां से निकलने वाले हर व्यक्ति के चेहरे पर मास्क लगा हुआ था। ऐसे में पुलिस आरोपितों की पहचान नहीं कर पा रही है।
ज्ञात हो कि 7 दिसंबर की रात को क्वार्टर नंबर-2 में रहने वाले सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार के घर का बदमाशों ने ताला तोड़ कर घर में मौजूद ज्वेलरी और कैश चोरी कर लिया। पीडि़त के घर से आठ लाख रुपये से ज्यादा की चोरी हुई है। दूसरे मामले में सब इंस्पेक्टर राम स्वरूप के घर से क्वार्टर नंबर-12 में भी बदमाशों ने चोरी की थी। वहां से बदमाश लाखों की ज्वेलरी, कैश और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी कर ले गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।