सरकारी स्कूल की 21 छात्राओं को अचानक कराया गया अस्पताल में भर्ती, जानें पूरा मामला
सभी छात्राओं को निगरानी में रखा गया है, उनकी हालत खतरे से बाहर है। ...और पढ़ें

style="text-align: justify;">नई दिल्ली (जेएनएन)। पूर्वी दिल्ली के सरकारी स्कूल में बृहस्पतिवार सुबह अजब वाकया हुआ, जब अचानक ही 21 छात्राएं एक-एक कर बीमार होने लगीं। जब लोग स्कूल प्रबंधन कुछ समझ पाता, सभी की हालत गंभीर हो गई।कुछ देर बाद पता चला कि आयरन की गोलियां खाने से सभी छात्राओं की तबीयत खराब हुई है। तत्काल स्कूल प्रबंधन ने सभी छात्राओं नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।
जानकारी के मुताबिक, मयूर विहार फेज वन के चिल्ला गांव स्थित सरकारी स्कूल में आयरन की गोली खाने से 21 छात्राएं बीमार हो गईं। इसके बाद सभी को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सा अधीक्षक अमिता सक्सेना के मुताबिक, सभी छात्राओं को निगरानी में रखा गया है, उनकी हालत खतरे से बाहर है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।