Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Who Is Naveen Jindal: जानिये- कौन हैं नवीन जिंदल और किस कसूर में भाजपा ने दिखाया बाहर का रास्ता

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Sun, 05 Jun 2022 05:05 PM (IST)

    Who Is Naveen Jindal आपत्तिजनक बयानों और टिप्पणियों के चलते भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के 2 नेताओं नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी से बाहर निकाल दिया गया।

    Hero Image
    जानिये- कौन हैं नवीन जिंदल और किस कसूर में भाजपा ने 6 साल के लिए दिखाया बाहर का रास्ता

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। आपत्तिजनक बयानों और टिप्पणियों के चलते भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली भारतीय जनता पार्टी ने नूपुर शर्मा की सदस्यता निलंबित कर दी तो नवीन जिंदल को पार्टी से बाहर निकाल दिया। भाजपा की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक कि आपने इंटरनेट मीडिया पर भड़काने वाले विचार प्रकट किए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें साफ-साफ लिखा गया है कि यह भारतीय जनता पार्टी के मूल विचार के खिलाफ है। इसके साथ पत्र में आगे लिखा गया है कि आपने पार्टी के विचार और नीतियों के खिलाफ काम किया है, इसलिए आपकी भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता तुरंत प्रभाव से समाप्त की जाती है और आपको पार्टी से निष्काषित किया जाता है।

    दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता की ओर से जिंदल को भेजे गए एक पत्र में कहा गया है कि इंटरनेट मीडिया पर उनके विचार सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ते हैं और पार्टी की मूलभूत मान्यताओं का उल्लंघन करते हैं। आदेश गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पार्टी की नीतियों और विचारधारा के खिलाफ काम किया है। गुप्ता ने कहा कि आपकी प्राथमिक सदस्यता तत्काल समाप्त की जाती है और आपको पार्टी से निष्कासित किया जाता है।

    नवीन जिंदल भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता था, लेकिन पिछले कुछ समय से विवादित बयानों और इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियों के चलते चर्चा में थे। दरअसल, दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के बाद दिल्ली भाजपा के एक और नेता यानी नवीन जिंदल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक कथित फर्जी वीडियो शेयर किया था। इस मामले पंजाब पुलिस की ओर से एफआइआर भी दर्ज की गई है।

    बता दें कि पंजाब पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले केस दर्ज करने के बाद गिरफ्तारी की भी तैयारी थी, लेकिन फिलहाल यह मामला ठंडा पड़ा हुआ है। 

    नवीन जिंदल द्वारा शेयर किए वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अरविंद केजरीवाल अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और मंत्रियों के साथ-साथ विधायकों से भी भ्रष्टाचार का पैसा लेते हैं।

    इतना ही नहीं, तकरीब 2 महीने पहले नवीन जिंदल ने 6 अप्रैल को ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में कहा है कि अरविंद केजरीवाल यह कहते दिख रहे हैं- पहले मुख्यमंत्री तक पैसा पहुंचता था... निचले स्तर के लोगों को पैसा लेने की सुविधा के लिए पूरी व्यवस्था बनाई गई थी ... सभी विभागों, पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों से एकत्रित किया गया पैसा ऊपर तक भेजा जाता था। अब हमारे भगवंत मान पैसा लेते हैं, मैं पैसा लेता हूं और हमारे विधायक और सदस्य भी पैसे लेते हैं। पंजाब में राजस्व विभाग के अधिकारियों की एक बैठक हुई थी। उन्होंने कहा - निचले स्तर पर पैसा लें या इसे ऊपर भेजें।

    इस मामले पंजाब पुलिस ने नवीन जिंदल पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) अधिनियम 1860 की धारा 465, 469, 471, 500, 504, 505 (1) (बी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, नवीन कुमार जिंदल ने इस केस के दर्ज होने के बाद एक और ट्वीट कर पंजाब पुलिस का दुरुपयोग करने के लिए अवरिंद केजरीवाल पर हमला बोल दिया था। 

    नवीन जिंदल ने लिखा था कि महाठग अरविंद केजरीवाल के पास ओर कोई काम नहीं बचा हैं, पंजाब क्या मिला? पंजाब पुलिस का दुरुपयोग कर रहे हैं। फर्जी मुकदमे करो 1000 करो। तुम्हारे मुकदमों से मैं डरने वाला नहीं हूं, रोज तुम्हारी ऐसे ही पोल खोलता हूं और आगे भी डंके की चोट पर खोलता रहूंगा।

    Satyendra Jain News: सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी में नया ट्विस्ट? अरविंद केजरीवाल ने पूछा- 'वह जब आरोपी ही नहीं तो भ्रष्ट कैसे हुए?

    comedy show banner